UPI Payment By ChatGPT: अब ChatGPT से कर पाएंगे UPI पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग भी होगी आसान, Open Ai और NPCI आए साथ

UPI Payment By ChatGPT: अब ChatGPT से कर पाएंगे UPI पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग भी होगी आसान, Open Ai और NPCI आए साथ

UPI Payment By ChatGPT: अब ChatGPT से कर पाएंगे UPI पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग भी होगी आसान, Open Ai और NPCI आए साथ

हाइलाइट्स

  • ChatGPT में UPI पेमेंट की शुरुआत
  • NPCI और Razorpay की संयुक्त पहल
  • चुनिंदा यूजर्स के लिए पायलट फेज शुरू

अब ChatGPT से सिर्फ सवालों के जवाब या इमेज जेनरेट नहीं, बल्कि ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकेगा। भारत में UPI और AI को जोड़ने की दिशा में OpenAI ने बड़ा कदम उठाया है। यह प्रयोग डिजिटल इंडिया के लिए एक नया माइलस्टोन साबित हो सकता है।

publive-image

ChatGPT और UPI का पहला इंटीग्रेशन शुरू

OpenAI, NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) और Razorpay ने मिलकर एक **पायलट प्रोग्राम** शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स ChatGPT इंटरफेस के अंदर से ही UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। यानी, चैट करते-करते ही यूजर ऑनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट या ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। यह कदम भारत के रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम को AI चैटबॉट से जोड़ने का पहला प्रयोग है।

ये भी पढ़ें:Stomach Cancer Symptoms: साधारण लगने वाले ये लक्षण हो सकते हैं पेट के कैंसर का संकेत, अनदेखा करने की गलती न करें

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हुआ ऐलान

यह घोषणा मुंबई में आयोजित  ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025  में की गई। इस इवेंट के दौरान NPCI ने कई नई तकनीकें पेश कीं, जिनमें AI-बेस्ड UPI हेल्प सिस्टम और  IoT पेमेंट्स भी शामिल हैं। अब आने वाले समय में  कार, स्मार्टवॉच, टीवी और अन्य कनेक्टेड डिवाइस से भी UPI पेमेंट किया जा सकेगा।

भारत में UPI का दबदबा 

भारत में UPI सबसे भरोसेमंद और तेज़ डिजिटल पेमेंट सिस्टम बन चुका है। आंकड़ों के अनुसार, हर महीने 20 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन UPI के जरिए होते हैं। अगर ChatGPT का यह पायलट प्रोग्राम सफल रहता है, तो  AI-ड्रिवन पेमेंट और ई-कॉमर्स  का भविष्य पूरी तरह बदल सकता है।

चुनिंदा यूजर्स को ही सुविधा

फिलहाल यह फीचर शुरुआती चरण में है और इसे केवल कुछ चुनिंदा प्लेटफॉर्म्स और यूजर्स** के लिए उपलब्ध कराया गया है।सफल परीक्षण के बाद इसे भारत में धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

publive-image

AI और फिनटेक का नया भविष्य

AI और UPI का यह इंटीग्रेशन न सिर्फ डिजिटल पेमेंट को आसान बनाएगा, बल्कि स्मार्ट शॉपिंग और ऑटोमेटेड पेमेंट्स का रास्ता भी खोलेगा। भारत एक बार फिर दिखा रहा है कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वह दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।

ये भी पढ़ें:Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 और Pixel 9 Pro पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, इन स्मार्टफोन्स पर भी बंपर छूट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article