ChatGPT hangs
ChatGPT का क्रेज इस तरह बढ़ रहा है कि उसके द्वारा अपने आप को प्रदर्शित कने के लिए बनाई गई क्षमता ही कम पड़ गई। दरअसल, सोमवार के दिन इतने यूजर्स ने चैट बाट ChatGPT का उपयोग किया वह लगभग 1 घंटे के लिए बंद ही पड़ गया। ऐसे में सभी यूजर्स के लिए परेशान होना पड़ा। कई यूजर्स यह देखना चाह रहे थे कि ChatGPT किस तरह काम करता है, ऐसे में उन्हें यह समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। ChatGPT के बंद पड़ जाने से फ्री वर्जन और पेमेंट कर चुके वर्जन को चलाने वाले भी परेशन हुए।
ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन
वहीं इस बीच ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन का भी एक चौकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “हमें यहाँ सावधान रहना होगा। मुझे लगता है कि लोगों को खुश होना चाहिए कि हम इससे थोड़ा डरे हुए हैं।” उन्होंने कहा कि ओपन एआई समाज को फिर से आकार दे सकता है और उन्हें चिंता है कि एआई चैटबॉट बहुत सारी मौजूदा नौकरियों को खत्म कर सकता है। उन्होंने कहा कि ChatGPT पिछले सप्ताह संस्करण 4.0 में चला गया है, जो प्रतिक्रियाओं में बेहतर सटीकता से पेश करने में सक्षम है। हम इसमें और सुधार कर रहे हैं।
चैटजीपीटी ने यूजर्स लॉग इन
बता दें कि सोमवार के दिन चैटजीपीटी ने यूजर्स को लॉग नहीं करने दिया। उन्हें स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई दिया, जिसमें उन्हें थोड़ी देर बाद वापस आने के लिए कहा गया। इस तरह की परेशानी करीब एक घंटे तक चलती रही। दरअसल, Open AI के लिए Microsoft के साथ ही अन्य कई कंपनियों द्वारा बड़ी फंडिंग मिली है, जो आदर्श रूप से ChatGPT को संचालित करने में मदद कर रही है। लेकिन सोमवार के दिन इस तरह की परेसानी आना यह दर्शाता है कि हाल के उपयोग के हिसाब से ChatGPT अपने आप को प्रदर्शित करने में असमर्थ साबित हो रहा है।