Charlie Munger Passed Away: वॉरेन बफेट के निवेश भागीदार चार्ली मुंगर का हुआ निधन, 60 सालों से थे दोस्त

दुनिया के अरबपतियों में बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट के निवेश भागीदार चार्ली मुंगर का मंगलवार को 99 वर्ष की आयु में देहांत हो गया।

Charlie Munger Passed Away: वॉरेन बफेट के निवेश भागीदार चार्ली मुंगर का हुआ निधन, 60 सालों से थे दोस्त

Charlie Munger Passed Away: दुनिया के अरबपतियों में बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट के निवेश भागीदार चार्ली मुंगर का मंगलवार को कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में 99 वर्ष की आयु में देहांत हो गया।

वॉरेन बफेट के बयान के अनुसार चार्ली मुंगर लंबे समय से लॉस एंजिल्स में रह रहे थे। बफेट के अनुसार चार्ली की प्रेरणा, ज्ञान और भागीदारी के बिना बर्कशायर हैथवे को इस मुकाम तक नहीं लाया जा सकता था।

बता दें कि मुंगेर बर्कशायर हैथवे के उपाध्यक्ष और इसके सबसे बड़े शेयरधारकों में शामिल थे।

चार्ली मुंगर कौन थे ?

चार्ली मुंगर का जन्म 1 जनवरी 1924 को ओमाहा, नेब्रास्का में हुआ था.चार्ली ने साल 1924 में ओमाहा में जन्मे मुंगेर ने हार्वर्ड लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया था। जिसके बाद साल 1962 में पहली बार लॉ फर्म मुंगेर, टॉल्स एंड ओल्सन से फाइनेंस के क्षेत्र में कदम रखा था।

इसी वर्ष में बफेट ने कपड़ा निर्माता बर्कशायर हैथवे में स्टॉक खरीदना शुरू किया था. वॉरेन बफेट और चार्ली मुंगर की जोड़ी ने निवेश की दुनिया में लगातार सफलता हासिल की

इसके बाद 1962 और 1975 के बीच मुंगर की जोड़ी ने 24.3 प्रतिशत का औसत वार्षिक रिटर्न अर्जित किया।  

1978 में मुंगर बर्कशायर हैथवे के बोर्ड में हुए थे शामिल

चार्ली मुंगर ने हेज फंड कंपनी और मुंगेर एंड कंपनी में निवेश किया। पिछले 60 सालों से मुंगेर और बफेट दोस्त थे और दोनों के बीच कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ।

मुंगेर ने बर्कशायर हाथवे को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी। 

बता दें 1978 में मुंगर बर्कशायर हैथवे के बोर्ड में शामिल हुए थे।  निवेश कौशल और बाजार में इस साझेदारी ने गिरावट का सामना करने की क्षमता ने ओमाहा में बर्कशायर की वार्षिक बैठक में हजारों शेयरधारकों को आकर्षित किया  है ।

ये भी पढ़ें:

Success Story: मिलिये उपासना ताकू से, जिसने खड़ी की 8000 करोड़ की कंपनी

Kadak Singh: फिल्म को लेकर क्या बोले परेश पाहुजा, एक पूर्ण चक्र बन गया जीवन

Uttar Pradesh Vidhansabha Winter Session: शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन,योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट

Winter Destinations: फैमिली के साथ विंटर्स में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 3 ठिकानों को डालें अपनी लिस्ट में

Anju Back India: छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू, पाकिस्तानी प्रेमी से की थी शादी

Search Terms: Charlie Munger, Warren Buffett, Investing Legend, Charlie Munger PassesAway, Munger Legacy, Berkshire Hathaway

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article