/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chardham-Yatra-Registration-2024.webp)
हाइलाइट्स
मंदिर जाने के लिए 20 से 25 घंटे में आ रहा नंबर
न तो रुकने का ठिकाना, न ही खाने-पीने की व्यवस्था
इस वजह से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक
Chardham Yatra Registration 2024: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, आपको बता दें कि गंगोत्री-युमनोत्री धामों पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होने के कारण 45 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। लोग 30 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। वहीं दर्शन करने के इंतजार में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जिनमें 4 मध्यप्रदेश के हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790624549068824988
अगर आप भी अभी उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल टाल दें क्योंकि चारधाम की यात्रा में भारी भीड़ की वजह से सारी व्यवस्थाएं भंग हो चुकी है। इसे लेकर बड़ा फैसलै लेते हुए आज और कल यानी कि 15 और 16 मई को ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे।
दोनों धामों के लिए जब आप हरिद्वार से आगे बढ़ते हैं तो आपको 170 किमी दूर बरकोट तक 45 किलोमीटर का लंबा जाम नजर आएगा।
मंदिर जाने के लिए 20 से 25 घंटे में आ रहा नंबर
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/05/15/whatsapp-image-2024-05-10-at-0859431715312494_1715728576.png)
आपको बता दें कि बरकोट से आगे यमुनोत्री-गंगोत्री के रास्ते हैं, जो कि सभी जाम हैं। यहां से उत्तरकाशी का 30 किलोमीटर का रूट वन-वे है, जिसकी वजह से मंदिर से लौट रही गाड़ियां पहले निकाली जा रही हैं। मंदिर जाने वाली गाड़ियों का नंबर 20-25 घंटे बाद आ रहा है।
10 लोग रास्ते में ही तोड़ चुके दम
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/05/15/chardham1715727402_1715750110.jpg)
दर्शन के इंतजार में जाम की वजह से 10 लोग रास्ते में दम तोड़ चुके हैं, जिनमें से 4 मध्यप्रदेश के हैं। इनमें 5 लोगों की जान मंगलवार को गई।
3 ऐसे हैं जिन्होंने गाड़ी में ही दम तोड़ दिया। टोटल 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। सभी मृतक 50 साल से ऊपर की उम्र के हैं। इनमें से 4 को डायबिटीज के साथ ब्लड प्रेशर की शिकायत थी।
भीड़ इस कदर कि लोगों के लिए न तो रुकने का ठिकाना औरन ही खाने-पीने की व्यवस्था
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/05/15/chardham-4_1715728425.jpg)
चारधाम की यात्रा में भीड़ इस कदर है कि सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी है, यात्रा पर आए श्रद्धालुओं (Chardham Yatra Tour) के लिए न तो रुकने का ठिकाना है और न ही उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था है।
गंगोत्री जाते समय आप जैसे ही उत्तरकाशी से 20 किमी आगे बढ़ेंगे तो आपको सड़क किनारे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग आराम करते दिखेंगे।
वहीं लोगों ने पानी की बोतल के लिए 30 से 50 रुपए और शोचालय के लिए 100 देने पड़ रहे हैं।
लोगों ने सुनाई आपबीती, सड़कों पर गुजार रहे ठिठुरती रातें
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/05/15/yamunotri1715549271_1715728688.png)
- नासिक एक दल जो कि कई घंटो जाम में फंसा रहा। कई घंटो जाम में फंसने के बाद गंगोत्री यात्रा स्थगित कर केदारनाथ धाम जानें का निर्णय लिया।
- मध्यप्रदेश के सेंधवा की रजनी ठाकुर ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि कल शाम 7 बजे से फंसे हैं। अब सुबह हो चुकी है लेकिन जाम नहीं खुला। हमारे साथ बुजुर्ग लोग हैं, जो कि बीमार हो रहे हैं। खाने-पीने के कोई इंतजाम नहीं हैं।
- महाराष्ट्र से आए विनय देशमुख के मुताबिक, हम पिछले 14 घंटे से गंगोत्री जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गाड़ी में कब तक इंतजार करेंगे। आसपास न गांव है और ही कोई ढाबा है, ताकि हम कुछ खा सकें। पीने का पानी भी 50 रुपए का मिल रहा।
ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में FD घोटाला: बैंक में पड़े रहे 120 करोड़, नहीं की ब्याज की चिंता, जांच के आदेश
इस वजह से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक
चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।
बता दे कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही मई महीने के सभी ऑफलाइन स्लॉट बुक (Char Dham Yatra Booking) हो गए हैं, जिसके चलते कई यात्रियों को मई के महीने यात्रा पर जाने का स्लॉट नहीं मिल पाया। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते रहेंगे।
स्थानीय प्रशासन की अपील
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/05/15/chardham-2_1715728212.jpg)
ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालों में 44 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। जिसकी वजह से सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं। इसकी वजह से गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के पुजारी भी बहुत नाराज हैं। स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं से कुछ दिन रुक कर जाने की अपील कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us