देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए अगर आप जाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर हैं। क्योंकि चारधाम यात्रा के कपाट बंद करने का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके मुताबिक केदारनाथ-बदरीनाथ समेत गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट बंद होने वाले हैं। तो अगर आप भी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन तारीखों से पहले जा सकते हैं।
इन तारीखों को बंद होंगे चारधाम के पट
रविवार को विधि-विधान एवं पंचाग गणना के बाद उत्तराखंड चार धाम के शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिसके अनुसार अलग-अलग तारीखों में कपाट बंद रखने का शेड्यूल है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर की शाम 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किये जाएंगे।
– श्री केदारनाथ धाम भैयादूज 16 नवंबर को कपाट सुबह 8.30 बजे बंद होंगे।
– यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर 16 नवंबर को पूर्वाह्न में बंद होंगे।
– श्री गंगोत्री धाम अन्नकूट के अवसर पर 15 नवंबर पूर्वाह्न में कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे।
– इसके अलावा द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 19 नवंबर को सुबह 7 बजे बंद होंगे। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर को सुबह 11.30 बजे बंद होंगे।
22 नवंबर को मेले का आयोजन
मीडिया प्रभारी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक मद्महेश्वर मेला इस बार 22 नवंबर को आयोजित होगा। बता दें कि हर साल शीतकाल में बदरीनाथ व केदारनाथ समेत अन्य धामों के कपाट बंद किए जाते हैं। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही शेड्यूल जारी कर दिए जाते हैं।