Chardham Yatra 2023 Weather Alert: भारी बारिश ने यात्रा पर लगाया ब्रेक ! पांच दिनों के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों में पांच दिनों के लिए बर्फीले तूफान (Avalanches) की चेतावनी जारी की है।

Chardham Yatra 2023 Weather Alert: भारी बारिश ने यात्रा पर लगाया ब्रेक ! पांच दिनों के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी

Chardham Yatra 2023 Weather Alert: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बिगड़ते मौसम के चलते असुविधा का सामना करना पड़ सकता है जहां पर मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों में पांच दिनों के लिए बर्फीले तूफान (Avalanches) की चेतावनी जारी की है। वहीं पर जो यात्रा जहां पर है फिलहाल उसे वहीं पर ठहर जाने का एलान किया है।

आने वाले 5 दिन बेहद बर्फीले

आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों में पांच दिनों के लिए बर्फीले तूफान (Avalanches) की चेतावनी जारी की है तो वहीं पर मौसम की बात करें तो, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित देश के दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि वे उत्तराखंड मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें। बता दें कि, मौसम विभाग ने पहले भी चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही मौसम का अपडेट जारी किया था जिसमें बर्फबारी और हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया था. उत्तराखंड में बर्फबारी और हिमस्खलन पर चेतावनी के बाद पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने गोमुख ट्रैक पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी गई थी।

जानिए चार धामों में मौसम का हाल

आपको बताते चले कि, यमुनोत्री में दिनभर रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है. वहीं, गंगोत्री की ऊंची चोटियों पर भी ताजा हिमपात और धाम में बारिश होने की खबर मिल रही है। यहां पर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। वहीं पर आगे उत्तरकाशी जिले में अधिक बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने उत्तरकाशी के गोमुख ट्रैक को अगले एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था. गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने इसके लिए बाकायदा आदेश जारी किए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article