Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड की धार्मिक यात्राओं में शामिल चारधाम की यात्रा (Chardham Yatra 2022) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर 3 मई से शुरू होने वाली यात्रा में अब तक 203 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड एमरजेंसी सेंटर ने जारी किए आकंड़े
आपको बताते चलें कि, तीर्थयात्रियों की मौत को लेकर उत्तराखंड एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर द्वारा आंकड़े जारी किए है जिसमें बताया गया कि, 203 तीर्थयात्रियों की मौत में केदारनाथ धाम में 97, बद्रीनाथ धाम में 51, गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री में 42 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। वहीं पर यात्रा के दौरान करीबन 25 लाख के पार तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। बताया जा रहा है कि, मौत का कारण हृदय गति रुकना और अन्य स्वास्थ्य बीमारियां है।
सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
आपको बताते चलें कि, तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी और उन्हें मंदिरों की यात्रा शुरू करने से पहले मेडिकल जांच कराने के लिए कहा गया था. साथ ही उन लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई थी जो सांस संबंधित बीमारियों से पहले से ही ग्रस्त हो। इसके बाद भी यात्रियों की मौत हुई है।