Char Dham Yatra Start : शर्तो के साथ 18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा

Char Dham Yatra Start : शर्तो के साथ शुरू हुई चारधाम की यात्रा

char dhaam yatra

देहरादून। लंबे समय से चार धाम Char Dham Yatra Start की यात्रा पर जाने का मौका ढूढ रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। जी हां कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में स्थगित चार धाम यात्रा से हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है। जिसके चलते अब उत्तराखंड सरकार ने भी इसके शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। गुरूद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से भी इसके लिए सहमति दे दी है। जिसमें ​निश्चित प्रतिबंधों के साथ चार धाम पुन: शुरू करने की इजाजत दे दी गई है।

chardham yatra

इन नियमों का करना होगा पालन
— इसके लिए लोगों को स्मार्ट सिटी बेव पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
— बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी गई है।

— इस पर जाने वाले भक्तों और यात्रियों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। साथ ही दोनों वैक्सीन का सर्टिफिकेट ले जाने भी इन्हें न्यायालय द्वारा अनिवार्य किया गया है।
— जिलों में होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस फोर्स लगाई जाए।
— भक्त किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर सकेंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password