Char Dham Yatra: सीएम धामी ने यात्रा को लेकर की ये अपील, कहा- बिना व्यवस्थाएं के नहीं करें यात्रा

उत्तराखंड। Char Dham Yatra आज 8 मई से जहां पर पूरी तरह चारों धामों में यात्रा शुरू हो गई है वहीं पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु यात्रा के लिए पहुंच रहे है। इसे लेकर ही उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है।
जानें क्या बोले सीएम धामी
यहां पर यात्रियों से अपील करते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि, चार धाम यात्रा के पहले दिन ही यहां ज़्यादा पर्यटक और श्रद्धालु आ गए हैं। हमने सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं। लेकिन जितनी व्यवस्थाएं कर रखी हैं उससे कई ज़्यादा संख्या में लोग आ रहे हैं। जिसके कारण कुछ लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। मैं सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील करता हूं कि अपनी आगे की यात्रा तभी करें जब सभी तरह की व्यवस्थाएं हो जाएं।
चंपावत मेरा नया निर्वाचन क्षेत्र है। मैं कल वहां सड़क मार्ग से जाऊंगा। मैं सभी से समर्थन मांगूगा। मैं चंपावत क्षेत्र की सेवा करने के लिए तैयार हूं: चंपावत से आगामी उपचुनाव लड़ने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खटीमा pic.twitter.com/t8rZk9sZqv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2022
0 Comments