Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 31 मई तक ये लोग नहीं कर सकेंगे दर्शन!

Char Dham Yatra 2024: 31 मई तक चार धाम यात्रा पर वीआईपी दर्शन को बंद कर दिया गया है। साथ ही दर्शन के लिए पहले रजिस्ट्रशन आवश्यक होगा।

Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 31 मई तक ये लोग नहीं कर सकेंगे दर्शन!

Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। 10 मई को सबसे पहले केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोल दिए गए थे।

जबकि 12 मार्च को बदरीनाथ के कपाट खोले गए। कपाट खुलने के बाद भक्तों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है, जिसके चलते चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है।

उत्तराखंड़ की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी और कहा कि यह बताना चाहूंगी इस साल चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।

व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाए रखने के लिए 31 मई 2024 तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह इसलिए किया जा रहा है काति सभी भक्त आसानी से चारों धामों की यात्रा कर सकें।

Char Dham Yatra 2024

सोशल मीडिया रील्स पर भी बैन

चारधाम मंदिर के 50 मीटर के दायरे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के लिए प्रशासन ने रील्स बनाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसपर पर्यटन सचिव और गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर, डीएम और एसपी को भी इस आदेश भेज दिए गए हैं। वहीं, चारधाम मंदिर के 50 मीटर के दायरे में अगर कोई भी रील्स, वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि चार धामों में भक्तों के लिए दर्शन आसान बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। सभी श्रद्धालुओं के लिए यह रजिस्ट्रेशन करना अहम है।

साथ ही पत्र लिखकर यह भी कहा गया कि चारधाम यात्रा पर उन्हीं को दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी, जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा होगा।

इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि पहले से किसी बीमारी से ग्रसित लोगों और बुजुर्ग लोगों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी मेडिकल जांच करवानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- इंदौर मंडी भाव: सोना 600 और चांदी 1000 रुपए तक महंगी, मार्केट में चने की बढ़ी डिमांड, जानें बाजार भाव

ये भी पढ़ें- कपिल सिब्बल चौथी बार बने बार एसोशिएशन के अध्यक्ष: 377 वोटों से प्रदीप राय को हराया, जयराम रमेश बोले ये तो ट्रेलर है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article