Advertisment

Chankaya Neeti: जब तक सफलता न मिले, तब तक सोचे हुए कार्यों को शब्दों का रूप न दें, नहीं तो बन सकता है मजाक

Chankaya Neeti: आचार्य चाणक्य एक बहुत ही अद्भुत व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता और कौशल से इतिहास को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था.

author-image
Manya Jain
Chankaya Neeti: जब तक सफलता न मिले, तब तक सोचे हुए कार्यों को शब्दों का रूप न दें, नहीं तो बन सकता है मजाक

Chankaya Neeti: आचार्य चाणक्य एक बहुत ही अद्भुत व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता और कौशल से भारतीय इतिहास को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था.

Advertisment

वह मौर्य साम्राज्य के पीछे के मास्टरमाइंड थे और एक समझदार राजनीतिज्ञ, चतुर राजनयिक और आर्थिक विशेषज्ञ होने के कारण उन्होंने दुनिया भर में ख्याति प्राप्त की है.

आज हम आपको चाणक्य की कुछ नीतियां बताएँगे.

   मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत्। मन्त्रेण रक्षयेद् गूढं कार्ये चाऽपि नियोजयेत्।।

Chanakya Neeti

मन से सोचे हुए कार्य को वाणी द्वारा प्रकट नहीं करना चाहिए, परंतु मननपूर्वक भली प्रकार सोचते हुए उसकी रक्षा करनी चाहिए और चुप रहते हुए उस सोची हुई बात को कार्यरूप में बदलना चाहिए।

Advertisment

   इन्द्रियाणि च संयम्य बकवत् पण्डितो नरः । देशकालबलं ज्ञात्वा सर्वकार्याणि साधयेत् ।।

publive-image

बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों को वश में करके समय के अनुरूप अपनी क्षमता को तौलकर बगुले के समान अपने कार्य को सिद्ध करना चाहिए

   परस्परस्य मर्माणि ये भाषन्ते नराधमाः । त एवं विलयं यान्ति वल्मीकोदरसर्पवत्।।

Advertisment

publive-image

जो लोग एक-दूसरे के भेदों को प्रकट करते हैं, वे उसी प्रकार नष्ट हो जाते हैं जैसे बांबी में फंसकर सांप नष्ट हो जाता है।

   एतदर्थ कुलीनानां नृपाः कुर्वन्ति संग्रहम्। आदिमध्याऽवसानेषु न त्यजन्ति च ते नृपम् ।।

publive-image

राजा लोग कुलीन व्यक्तियों को अपने पास इसलिए रखते हैं कि वे राजा की उन्नति कि समय, उसका ऐश्वर्य समाप्त हो जाने पर तथा विपत्ति के समय भी उसे नहीं छोड़ते ।

Advertisment
best chanakya niti book in hindi chanakya niti by radhakrishnan pillai chanakya niti for students in english chanakya niti for students in hindi kautilya niti Sampurna Chanakya Neeti sampurna chanakya niti चाणक्य का नीति शास्त्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें