राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ( RBSE ) के 1ली से 8वीं तक के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने पहली से आठवीं में पढ़ने वाले बच्चों का सिलेबस 50 फिसदी करने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही पासिंग मार्क्स भी अब 33% से घटाकर 26% करने की संभावना है। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस प्रस्ताव को आखिरी रूप भी दे दिया है।
आरबीएसई के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती की है और पासिंग मार्क्स को भी घटाने की तैयारी चल रही है। हालांकि पहली से आठवीं के सभी विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी। बिना परीक्षा किसी को भी पास नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कोरोना की वजह से इस साल 15 मार्च से स्कूल बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है।
दिसंबर में हो सकती है आधिकारिक घोषणा
दिसंबर के पहले सप्ताह में इसकी अधिकारिक घोषणा हो सकती है। राज्य में अभी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को एक वर्कबुक दी जा रही है। इस वर्कबुक में बच्चे घर पर ही पढ़ाई करेंगे और वर्कबुक भरकर स्कूल में जमा कराएंगे। इस वर्कबुक को स्कूल में शिक्षक चेक करेंगे। इसके बाद बच्चों की तय समय पर परीक्षा ली जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वर्कबुक सिर्फ सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी या फिर निजी स्कूलों को भी जारी होगी।