Changes In Congress: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ महासचिव की मिली कमान, रंधाना बने राजस्थान प्रभारी

Changes In Congress: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ महासचिव की मिली कमान, रंधाना बने राजस्थान प्रभारी

Changes In Congress: कांग्रेस ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का महासचिव और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों में कांग्रेस की सरकारें हैं और 2024 में लोकसभा चुनाव से महीनों पहले अगले साल चुनाव होंगे। शैलजा हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष भी रही हैं।

बता दें कि खड़गे ने दिल्ली में अपनी जिम्मेदारियों के अलावा शक्तिसिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी भी नियुक्त किया। रंधावा को पार्टी की संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है, जिसने पार्टी अधिवेशन तक कांग्रेस कार्यसमिति की जगह ली है।कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरदीप सिंह सप्पल को प्रभारी, प्रशासन भी नियुक्त किया है। बता दें कि AICC की संचालन समिति की बैठक के एक दिन बाद ये बदलाव किए गए हैं। कांग्रेस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी अजय माकन, पीएल पुनिया और विवेक बंसल के योगदान की सराहना करती है और उन्हें उनके पद से राहत देती है।

publive-image

बता दें कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए प्रभारियों द्वारा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि लोकसभा के अलावा हरियाणा में 2024 में चुनाव होंने है। ऐसे में एन वक्त पर जिम्मेदारियों में फेरबदल कई बड़ा रणनीतिक हिस्सा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article