हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार
-
सीजी कांग्रेस में बदलाव के संकेत
-
दावेदारों की रेस में आने लगे कई नाम
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में पहले विधानसभा चुनाव 2023 और इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को करारी हार सामना करना पड़ा है।
इसके बाद से छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी है। हालांकि अभी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा नहीं की है।
इसको लेकर जल्द ही बैठक होना है।
प्रभारी पद से हटाए जा सकते हैं सचिन पायलट, PCC चीफ दीपक बैज | CG News#SachinPilot #DeepakBaij #CGNews #chhattisgarh #chargepost #BreakingNews pic.twitter.com/tJt36b1OYo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 23, 2024
इसी समीक्षा बैठक से पहले यह भी संकेत मिलना शुरू हो गए हैं कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) को हटाया जा सकता है।
इसके साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) को भी हटाए जाने की चर्चा है। इन्हीं चर्चाओं के बीच नए नाम भी रेस में सामने आ रहे हैं।
हाईकमान ने बनाई समीक्षा कमेटी
कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर हार की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया है। इसके लिए हर राज्य में अलग-अलग वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
कमेटी के सदस्यत संबंधित राज्य में जाकर समीक्षा को लेकर मंथन करेंगे। इस कमेटी के गठन के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक टल गई है।
वीरप्पा मोइली का छत्तीसगढ़ दौरा जल्द
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने एआईसीसी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है। इस कमेटी के सदस्य शीघ्र राज्य का दौरा करने वाले हैं।
वे पीसीसी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से हार के कारणों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
इस रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में बदलाव हो सकते हैं। प्रदेश में हार के कारणों की पड़ताल करने वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी को नियुक्त किया है।
नियुक्त कांग्रेसी नेता जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर एआईसीसी को सौंपेगी।
उसके आधार पर प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Vyapam TET and PPT Exam 2024: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, टीचर बनने चार लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
बदलाव की चर्चा के बीच ये नाम आगे
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress) में सचिन पायलट प्रभारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में लोकसभा चुनाव लड़ा गया था।
प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश में अंदरूनी कलह और डेमेज कंट्रोल नहीं कर पाने का भी चुनाव में असर दिखा है।
वहीं कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते सचिन पायलट और दीपक बैज के हटाने की चर्चा तेज हो गई है।
इसी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के लिए मोहन मरकाम का नाम दावेदारों में सबसे ऊपर है। इसके साथ ही फूलों देवी नेताम, इंद्र शाह मंडावी, लखेश्वर बघेल के नाम की भी चर्चा है।