नई दिल्ली। शुक्रवार यानि आज से Changes From 1 April नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है। आज से कई चीजें बदल जाएंगी। कई पुराने नियम बंद हो जाएंगे। तो कई नए नियम लागू हो जाएंगे। आने वाले वित्तीय वर्ष में नागरिकों के लिए कई नई व्यवस्थाएं शुरू होने जा रही हैं। 1 अप्रैल को कर्मिशलय गैस सिलेंडर के दाम 250 बढ़ गए हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी फिलहाल लगातार जारी रहने की संभावना है। जानिए, 1 अप्रैल से क्या-क्या परिवर्तन होने वाले हैं।
दवाओं पर होगा ज्यादा खर्च
पेन किलर, एंटीबायोटिक्स, एंटी-वायरस समेत जरूरी दवाओं की कीमतें 1 अप्रैल से बढ़ने वाली हैं। सरकार ने शेड्यूल दवाओं के लिए 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की अनुमति दी है। भारत की ड्रग प्राइसिंग अथॉरिटी ने शेड्यूल दवाओं के लिए कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है, जिसके बाद अब 800 से ज्यादा दवाओं की कीमत बढ़ेगी। इनमें बुखार की बुनियादी दवा पैरासिटामॉल भी शामिल है। राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारक प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाओं के थोक मूल्य सूचकांक में बदलाव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
घर खरीदना होगा महंगा
1 अप्रैल 2022 से केंद्र सरकार पहली बार घर खरीदने वालों को टैक्स छूट का फायदा देना बंद करने जा रही है। बता दें कि 2019-20 के बजट में, केंद्र सरकार ने 45 लाख रुपये तक का घर खरीदने वालों को होम लोन पर अतिरिक्त 1.50 लाख आयकर लाभ की घोषणा की थी। बाद में बजट 2020 और 2021 में इस सुविधा को बढ़ा दिया गया था, लेकिन इस बार 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट में अगले एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष 2022-23 से इस सुविधा को आगे नहीं बढ़ाया गया है। ऐसे मके घर खरीदने वालों को को अगले वित्त वर्ष 2022-23 से ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
अब ज्यादा मिनीमम बैलेंस रखना होगा
1 अप्रैल 2022 से एक्सिस बैंक के सैलरी या सेविंग अकाउंट पर नियम बदलने जा रहे है। बैंक ने बचत खाते में मिनीमम बैलेंस की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी है। एक्सिक बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की निर्धारित सीमा को भी बदलकर चार फ्री ट्रांजैक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दिया है। वहीं, अप्रैल में पंजाब नेशनल बैंक PPS को लागू कर रहा है। 4 अप्रैल से 10 लाख व उससे अधिक के चेक के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
म्यूचुअल फंड में निवेश के नियम
1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भुगतान चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी भौतिक माध्यम से नहीं कर पाएंगे। दरअसल, म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज (एमएफयू) 31 मार्च 2022 से चेक-डीडी आदि के जरिये भुगतान सुविधा बंद करने जा रहा है। बदलाव के तहत 1 अप्रैल, 2022 से म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए आपको सिर्फ यूपीआई अथवा नेटबैंकिंग के जरिये ही भुगतान करना होगा।
सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल एफडी बंद
सीनियर सिटीजन्स के लिए कोविड महामारी के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक ने स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा फायदा मिल रहा है। हालांकि, अब कुछ बैंक इस योजना को बंद कर सकती है। दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो साल से चल रही इस स्पेशल स्कीम को एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समाप्त कर सकते हैं क्योंकि इन बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी योजना की समय सीमा को विस्तार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है ये दो बैंक स्पेशल एफडी प्लान को बंद कर सकती है।
ITR फाइलिंग
अगर आप भी आईटीआर फाइल करना चाहते हैं तो आपको बता दें एसेसमेंट ईयर 2021-22 की इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। इसके नए नियमों के अनुसार अगर आप अंतिम तारीख तक ITR फाइल नहीं करते हैं तो आपको 3 साल से 5 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। इसके अलावा अगर आपने ITR फाइल कर दिया है तो आपके पास 31 मार्च तक उसमें संशोधन करने का भी समय है।
KYC अपडेट
अगर आपने बैंक आफ इंडिया में अपना खाता खोला है तो ये नियम आपको जानना जरूरी है। जी हां ओमिक्राॅन के बढ़ते प्रभाव की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 से 3 महीने के लिए बढ़ा दी थी। जो 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन ऐसे ग्राहक अपने अकाउंट में केवाईसी अपडेट जरूर कर लें।
वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन —
ये महीने मौजूदा वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है। ऐसे में यानि मार्च की 31 तारीख को ये महीना खत्म हो रहा है। अगर आप भी टैक्स सेविंग इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले ये काम जरूर कर लें। अगर ये अवसर छूटता है तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
कैश ब्याज के लिए सेविंग अकाउंट होगा जरूरी —
अगर आप पोस्ट ऑफिस में एसआईपी आदि योजनाओं में निवेश करते हैं तो आपको बता दें पोस्ट आफिस में इसके लिए आपको 31 मार्च तक बचत खाता खुलवाना अनिवार्य होगा। क्योंकि इन स्कीमों में दिया जाने वाला ब्याज अब कैश मिलना बंद हो जाएगा। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना अनिवार्य होगा। जो इससे लिंक होगा। अगर ऐसा नहीं है तो आपको तुरंत अपना बचत खाता लिंक करके अपडेट कराना होगा।
पीएम किसान KYC अपडेट
1 अप्रैल से पीएम किसान योजना से संबंधित नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें पीएम किसान के सभी रजिस्टर्ड लोगों के लिए 31 मार्च तक e-KYC करना जरूरी हो गया है। अगर आप निर्धारित सीमा में ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खाते में इसकी किश्त नहीं आएगी।
PPF और NPS जैसे अकाउंट में कम से कम भुगतान
आपको बता दें 1 अप्रैल से PPF और NPS जैसे अकाउंट को लेकर भी बदलाव होने जा रहा है। अगर आप भी इसमें निवेश करते हैं तो जरूरी है कि यह चेक कर लें कि आपने इसमें मिनिमम बेलेंस रखा है या नहीं। अगर नहीं किया तो बिना देरी करें 31 मार्च तक कर लें। हो सकता है ऐसा न करने पर आपको पेनाल्टी देनी पड़े।
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के नियम —
अगर आप ट्रेडिंग करते हैं तो ये समझ लें कि ये नियम आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल सेबी की तरफ से अप्रैल 2021 में एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि NSDL और CDSL को नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी और इनकम रेंज जैसे 6 जरूरी जानकारी देनी होगी।
पीएफ खाते पर टैक्स
1 अप्रैल 2022 से पीएफ अकाउंट पर लगने वाला टैक्स में बड़ा बदलाव होगा। EPF खाते में 2.5 लाख रुपए तक टैक्स फ्री योगदान की सीमा लगाई जा रही है। ऐसे में इससे ऊपर योगदान किया जाता है, तो ब्याज पर इनकम टैक्स लगेगा। सरकारी कर्मचारियों के GPF में टैक्स फ्री योगदान की सीमा 5 लाख रुपए सालाना होगी।
बढ़ जाएंगे दूध के दाम —
अमूल और सांची दूध के बाद अब खुले दूध के दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। आपको बता दें 1 अप्रैल से खुला दूध भी 2 रुपए महंगा हो जाएगा। पेट्रोल—डीजल की कीमतों की मार अब आम जनता पर पड़ना शुरू हो गई है।