Advertisment

मौसम में बदलाव: बदलते मौसम के कारण हो रही सर्दी-खांसी और थकान? जानिए इसके कारण और बचाव के तरीके

Change In Weather: मौसम में हल्की ठंड से बीमारियां हो रह हैं, जानें क्या है इसके कारण और कैसे इस से बचाव किया जा सकता है।

author-image
Bansal news
मौसम में बदलाव: बदलते मौसम के कारण हो रही सर्दी-खांसी और थकान? जानिए इसके कारण और बचाव के तरीके

Change In Weather: नॉर्थ इंडिया में मौसम बदलना (Change In Weather) शुरू हो गया है, और सुबह-शाम हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है, इसके साथ ही लोगों के बीमार होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लोगों को सिर में भारीपन, थकान, खांसी और सर्दी की शिकायत हो रही है, आइए जानते हैं इसके कारण और उपाय

Advertisment

पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदालाव शुरू हो गया है। अब सुबह शाम हल्की-हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। ऐसे में जहां मौसम सुहावना हो रहा है, वहीं बदलते मौसम (Change In Weather) के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियां भी होने लगी हैं

इनमें गले में खराश, हल्की खांसी, थकान और शरीर में दर्द शामिल है। कुछ लोग हल्के बुखार और गंभीर खांसी से भी पीड़ित होते हैं। लेकिन इसकी वजह क्या है और बदलते मौसम के कारण सेहत क्यों बिगड़ रही है?

तापमान में बदलाव से शरीर पर प्रभाव

publive-image

बदलते मौसम (Change In Weather) में अपनी सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें क्योंकि बदलते मौसम के साथ ये सभी समस्याएं आम हो जाती हैं। दिन में जहां सुबह के समय तेज गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं शाम के समय ठंडक का एहसास हो रहा है. ऐसे में तापमान में तेजी से बदलाव शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

Advertisment

तापमान में तेजी से बदलाव होने पर हमारा शरीर खुद को इस तरह से ढाल नहीं पाता है कि लोग मौसम के इस बदलाव को सहन कर सकें। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों की हालत ठीक नहीं है उन्हें सर्दी, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द की शिकायत रहती है।

यह भी पढ़ें- Diwali Discount on Tata cars: 31 अक्टूबर तक टाटा की इन गाड़ियों पर मिल रहा 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

प्रदूषण भी है बड़ा कारण

publive-image

इसके साथ ही कई राज्यों में दशहरे के दौरान पराली जलाने और रावण जलाने से वातावरण में धुआं बढ़ गया है, जिससे खांसी और गले की समस्या हो रही है, जिससे आंखों में जलन भी हो रही है।

Advertisment

एक अनुमान के मुताबिक दिवाली तक ये सारी दिक्कतें लोगों को परेशान कर सकती हैं। इसलिए इस समय आपको अपना खास ख्याल रखना चाहिए और अपने इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखना चाहिए ताकि बदलता मौसम आपको बीमार न कर दे।

कैसे रखें अपना ख्याल

publive-image

बदलते मौसम में खुद को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने इम्यून सिस्टम (Immune System) को बूस्ट करें, इसके लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें।

हरी सब्जियां, फल, मेवे, अंडे, दूध आदि का सेवन करें।

बदलते मौसम में बाहर का खाना खाने से बचें, साफ-सुथरी जगह पर खाना खाएं।

मौसम के अनुसार कपड़े पहनें, हल्की ठंड से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

Advertisment

सुबह और शाम की हल्की ठंड से खुद को बचाने के लिए शॉल या जैकेट पहनना शुरू कर दें।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड सेलेब्स ने स्पेशल तरीके से मनाया करवा चौथ, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें!

जितना हो सके गर्म चीजों का सेवन करें, इस दौरान ग्रीन टी (Green Tea) फायदेमंद रहेगी।

ठंडा खाना खाने से बचें, अगर आपको चावल, दही, केला आदि खाना है तो दिन में खाएं, रात में इन्हें खाने से बचें.

अगर आप बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करते हैं तो अपने शरीर को आराम दें।

बेवजह दवा लेने से बचें, अगर समस्या गंभीर है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई दवा लें।

health covid virus cold cough Health Care Wellness flu flu season
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें