Aaj Ka Mudda: सियासत में 'परिवर्तन'! दंतेवाड़ा से यात्रा की शुरुआत, सीएम ने शाह के दौरे पर कसा तंज

स्वार्गीय नंद कुमार पटेल ने सपना देखा था जनता के हित में  परिवर्तन का और इसिलिए उन्होंने परिवर्तन यात्रा निकाली थी।

Aaj Ka Mudda: सियासत में 'परिवर्तन'! दंतेवाड़ा से यात्रा की शुरुआत, सीएम ने शाह के दौरे पर कसा तंज

Aaj Ka Mudda: परिवर्तन यात्रा शब्द तो स्वार्गीय नंद कुमार पटेल ने दिया था। स्वार्गीय नंद कुमार पटेल ने सपना देखा था जनता के हित में  परिवर्तन का और इसिलिए उन्होंने परिवर्तन यात्रा निकाली थी। भारतीय जनता पार्टी उसी परिवर्तन यात्रा की नकल कर रही है। -सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रस पार्टी

23 में बीजेपी ला पाएगी परिवर्तन?

छत्तीसगढ़ की सियासत में यात्रा की जगह अब नाम पर ही राजनीति तेज हो गई है। दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि बीजेपी कांग्रेस की नकल कर रही है। और परिवर्तन यात्रा कॉपी है। तो कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यात्रा को जनता ने शुरू होने से पहले ही नकार दिया है।

कांग्रेस ने तंज कसा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खराब मौसम के चलते शामिल नहीं हो पाए। तो कांग्रेस ने तंज कसा कि भीड़ नहीं जुट पा रही थी। इसलिए शाह कार्यक्रम में शामिल होने नहीं आए। सीएम भूपेश बघेल ने भी तंज कसते हुए कहा कि उनके पहले के कार्यक्रम भी फ्लॉप रहे। इसलिए अपना दौरा स्थगित कर दिया।

सीएम बघेल ने बोले कार्यक्रम में नहीं आई भीड़

अमित शाह जी पहले आए थे दुर्ग का कार्यक्रम उनका फ्लॉप रहा। उसके बाद जब आए जब आरोप पत्र लगाने तो हॉल खाली थी। आज जब वह परिवर्तन यात्रा के लिए आए हरी झंडी दिखाने के लिए तो वहां पता चला की भीड़ ही नहीं आ रही। तो दौरा स्थगित कर दिए अमित शाह का छत्तीसगढ़ का अनुभव सही नहीं रहा है। -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छग

दंतेवाड़ा से यात्रा की शुरुआत

बयानों से इतर दंतेवाड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,  प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और पूर्व सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में यात्रा की शुरूआत हुई। जिसमें बीजेपी का उत्साह अलग लेवल पर नजर आया। तो वही बीजेपी के तमाम नेता, मंच से कांग्रेस पर जमकर हमलावर भी हुए। कांग्रेस के आरोपों को लेकर बीजेपी ने कहा कि 2003 में हमने यात्रा को परिवर्तन नाम दिया था। 2013 में कांग्रेस ने हमारी नकल की।

परिवर्तन यात्रा की सभा शानदार: BJP

इतनी भीड़ यहां पर भरी हुई और शानदार सभा हुई है और परिवर्तन जो यात्रा है। वास्तविक में कांग्रेस घबराई हुई है। 2003 आपको याद होगा जोगी जी की सरकार थी। कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे और मुख्यमंत्री के बाद में हम लोगों जो परिवर्तन यात्रा निकाली और उसके बाद में कांग्रेस का सफाया हुआ। पूरे कांग्रेस के लोग इससे विचलित है और विचलित लोग बात करते हैं कि भीड़ नहीं है।-धरमलाल कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

आदिवासी वोट बैंक पर दिखा फोकस

अमित शाह और स्मृति ईरानी की गैर-मौजूदगी में यात्रा की शुरुआत जरुर हुई। लेकिन बीजेपी का जोश हाई नजर आ रहा है। बस्तर की 12 सीटों और आदिवासी वोट  बैंक पर फोकस करते हुए यात्रा आगे बढ़ेगी। और जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी। तो सियासत भी अपने सफर पर निकलेगी। अब देखना होगा। कि यात्रा कमाल दिखाएगी या सियासत।

ये भी पढ़ें:

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Yogi Adityanath in Ujjain: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे उज्जैन, महाकाल दर्शन के बाद इंदौर के लिए होंगे रवाना

MP News: मप्र के क्रिकेटरों को मिले 2.5 करोड़ के पुरस्‍कार, सुशील, संध्या को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Business News: साइबर सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर डीडीएल का यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़

देश के 763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति, इस राज्य में है सबसे अमीर सांसद

छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, आज का मुद्दा, परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़, अमित शाह, सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh News, Raipur News, aaj ka mudda, Parivartan Yatra Chhattisgarh, Amit Shah, CM Bhupesh Baghel

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article