बाजार के खुलने और बंद होने के समय में बड़ा परिवर्तन,कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला

भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते एक बार फिर भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने बाजार के खुलने और बंद होने के समय में बड़ा परिवर्तन करने का फैसला किया है। भोपाल किराना व्यापारी महासघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ाते हुए करोना संकमण को देखते हुए जनकपुरी जुमेराती हनुमान गंज के थोक दाल, चावल, शक्कर, खाद्य तेल,आटा मैदा , समस्त किराना सामग्री के व्यापारियो ने निर्णय लिया है कि पुराने भोपाल के थोक किराना बाजार 16 सितबंर से सुबह 10 बजे से शाम 07 बजे तक ही खोले जाएंगे।
सुबह 11 बजे से रात 8.30 बजे खुलेंगे
उधर न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने अपनी दुकानों को सुबह 11 बजे से रात 8.30 बजे तक स्वेच्छा से खोलेगें। शासन, प्रशासन अपने स्तर पर आपदा से निपटने का पूरा प्रयास कर रहा है, पर हम व्यापारियों की भी स्वंय की जागरूकता दिखाते हुये सोमवार साप्ताहिक अवकाश का भी पूर्ण पालन करना है एवं निर्धारित समय का भी ध्यान रखना है।
रात 8:30 पर बंद हो जाएंगे
भोपाल के न्यू मार्केट और 10 नंबर दोनों ही मार्केट अब रात 8:30 बजे के बाद बंद हो जाएंगे। पहले यह दोनों मार्केट रात 10:30 बजे तक खुले रहते थे, लेकिन एक दिन पहले लिए गए फैसले के बाद अब मंगलवार से 10 नंबर मार्केट और न्यू मार्केट दोनों ही रात 8:30 पर बंद हो जाएंगे।