Chandramukhi 2 Trailer Out: रिलीज हुआ कंगना रनोट की फिल्म का शानदार ट्रेलर, खड़े कर देगा रोंगटें

अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) को लेकर बड़ी अपडेट आई है यहां पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

Chandramukhi 2 Trailer Out: रिलीज हुआ कंगना रनोट की फिल्म का शानदार ट्रेलर, खड़े कर देगा रोंगटें

नई दिल्ली,  Chandramukhi 2 Trailer: धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) को लेकर बड़ी अपडेट आई है यहां पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो देखने पर बिल्कुल धमाकेदार और रोंगटें खड़े कर देने वाला है।

हवेली से शुरू होता है चंद्रमुखी का सफर

आपको बताते चलें, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट और साउथ एक्टर राघव लॉरेंस की अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है। इसमें 2 मिनट और 27 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक बड़े संयुक्त परिवार से होती है । जो एक समस्या को हल करने के इरादे से एक हवेली में रहने के लिए आता है । जहां चंद्रमुखी की आत्मा उन्हें परेशान करती है।

ट्रेलर में राघव और कंगना अपने शानदार किरदार में नज़र आ रहे हैं । आपको बताते चलें, फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में ऑफिशियल प्रोग्राम के तहत रिलीज किया गया था, इस दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई। इस खास मौके पर कंगना ब्लू और येलो कलर की हेवी कढ़ाई वाली कंट्रास्ट बॉर्डर सीक्विन साड़ी में दिखाई दी। कंगना ने इसपर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया था, जिसमें ऑफ-शोल्डर फ्रिल स्लीव्स है ।

देखें ट्रेलर यहां 

जानें फिल्म के बारे में

आपको बताते चलें, फिल्म आने वाले 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसका निर्देशन पी वासु ने किया है तो वहीं पर यह फिल्म साल 2005 में आई चंद्रमुखी का स्टैंडअलोन सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें

Bhopal News: शराब की बोतलों पर चला मामा का बुलडोजर, आबकारी विभाग ने बताई कार्रवाई की वजह

Delhi Weather Update: आज राजधानी में बदला मौसम, सुबह-सुबह खिली सुनहरी धूप

Railway Recruitment: मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Karnataka Teacher Transfer: पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली शिक्षिका का तबादला, जाने क्या है पूरा मामला

MP Ram Raja Lok Orchha: मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, आज ओरछा में CM Shivraj रखेंगे आधारशिला

kangana ranaut, chandramukhi 2 trailer, chandramukhi 2 released, chandramukhi 2"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article