National News: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज (12 जून) सीएम पद के लिए शपथ गृहण समारोह होने जा रहा है। इस दौरान आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेंगे।
वहीं, ओडिशा में बीजेपी से मोहन चरण माझी मुख्यमंत्री पद संभालेंगे।
11 बजे शपथ लेंगे नायडू
TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बुधवार सुबह 11:30 बजे केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
मंगलवार को NDA की तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जनसेना और बीजेपी विधायकों ने विजयवाड़ा में मीटिंग की, जिस दौरान चंद्रबाबू नायडू विधायक दल के नेता चुने गए। इसके बाद नायडू और कल्याण राजभवन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात की थी।
बता दें कि टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है।
ओडिशा में पहली बार बीजेपी सीएम
ओडिशा में मोहन माझी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। माझी आज (12 जून) शाम करीब 5 बजे सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं।
उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेगें। इस समारोह में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय शामिल होने वाले हैं।
बता दें कि मंगलवार को मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना गया, जो आज सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं।
पीएम मोदी होंगे शामिल
आंध्र प्रदेश और ओडिशा के शपथ गृहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।