भारत में आज रात साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है… जो देश के कई शहरों में दिखाई देगा… चंद्र ग्रहण का सूतक काल 12 बजकर 57 मिनट से शुरु हो गया है… और ग्रहण की शुरुआत रात 9 बजकर 58 मिनट पर होगी… ये सबसे लंबा चंद्र ग्रहण है जो रात 1 बजकर 26 मिनट तक चलेगा… हिंदू धर्म में ग्रहण के समय को अशुद्ध काल माना जाता है.. जिसे “सूतक काल” कहते हैं… इस दौरान राहु और केतु जैसे छाया ग्रह, चंद्रमा पर प्रभाव डालते हैं.. जिससे निगेटिव एनर्जी का असर बढ़ जाता है… और यही वजह है कि मंदिरों के कपाट ग्रहण के 9 घंटे पहले बंद कर दिए जाते हैं… ताकि अशुद्ध ऊर्जा का असर मंदिर की पवित्रता और भगवान की मूर्तियों पर न पड़े….