चंडीगढ़। इन दिनों जहां पर आतंकियों की सक्रियता की खबरें चर्चा में चल रही है वहीं पर हाल ही में चंडीगढ़ में बुड़ैल मॉडल जेल के बाहर संदिग्ध बैग मिलने की जानकारी मिली थी जिसकी जांच-पड़ताल करने पर उसमें एक टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किया गया।
बम देख अधिकारियों में मचा हड़कंप
आपको बताते चलें कि, शहर की पुलिस की ऑपरेशन सेल के जवान जब बड़ेल मॉडल जेल के बाहर रूटीन चेकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर इस संदिग्ध बैग पर पड़ी थी। जहां पर टिफिन बम मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। तत्काल इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी और एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को दी गई। सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस के आपरेशन सेल क्राइम ब्रांच बम स्क्वायड और मोहाली पुलिस के आपरेशन सेल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
आतंकियों को भगाने की है साजिश
आपको बताते चलें कि, यह घटना को अंजाम आंतकियों को भगाने की साजिश हो सकती है जिसे लेकर बताया जा रहा है कि, मॉडल जेल में इस समय दो आतंकी बंद है। जिन्हें बाहर निकालने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की गई है।बता दें इस समय बुड़ैल मॉडल जेल में पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड और बुडैल जेल ब्रेक कांड के दो आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्योरा बुडैल जेल में बंद है।