प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश की संभावना, भोपाल, इंदौर सहित 17 जिलों में तक बूंदाबांदी के आसार

भोपाल: प्रदेश में बुधवार को मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी समेत इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिले में अगले 24 घंटे में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना भी जताई है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। जिससे मौसम में नमी आने से बादल छाए हुए हैं। अगले 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।
गुरुवार को उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बरसात हो सकती है। रविवार से प्रदेश का मौसम साफ होने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में 0.1 एमएम बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में पंचमढ़ी में 0.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा छिदवाड़ा, इंदौर, भोपाल शहर में बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई।