हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश-ओले गिरने की संभावना
-
फसलों को हो रहा काफी नुकसान, किसानों की चिंता बढ़ी
-
लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मंगलवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिरे तो कहीं हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।
इससे पूरे प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बारिश का दौर रहा। इससे लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को भी छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है।
कवर्धा में आफत की बारिश
कवर्धा जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश (CG Weather Update) हो रही है। बारिश के साथ ही वनांचल के शंभूपीपर में जमकर ओलावृष्टि भी हुई।
ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की चना फसल खराब हो गई है। क्षेत्र के चिल्फीघाटी, सरोधा दादर, शंभूपीपर समेत सहित वनांचल के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई।
राजधानी समेत इन इलाकों में हुई बारिश
छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई इलाकों में मंगलवार को बारिश (CG Weather Update) हुई। इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई।
सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। जहां गरज चमक के साथ तेज हवा, बारिश और ओले भी गिरे।
40 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी हवाएं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तर-पश्चिम (CG Weather Update) से हवाओं के चलने से छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में कहीं तेज तो कहीं सामान्य बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही तेज हवा के साथ कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरेंगे। इसके अलावा कुछ इलाकों में हवा की गति करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलेगी।
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा दी है। फसलों को इस समय हो रही बारिश से काफी नुकसान हो रहा है।
संबंधित खबर: CG Weather News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, बर्फ से ढकी जमीन की सतह, देखें वीडियो
24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते आज रायपुर समेत बस्तर संभाग में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा, रायगढ़ में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।