Advertisment

Chanakya Niti: हथियार से नहीं, कूटनीति से कर सकते हैं दुश्मन को परास्त

Chanakya Niti: सदियों पुरानी चाणक्य नीतियां आधुनिक जीवनशैली में लागू की जा सकती है., सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा.

author-image
Bansal news

Chanakya Niti: चाणक्य विद्वान और प्राचीन भारत के महान राजनीतिक रणनीतिकार में से एक थे. चाणक्य नीतियां आपको सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा.

Advertisment

सदियों पुरानी होने के बावजूद, चाणक्य नीति आधुनिक जीवनशैली पर लागू की जा सकती है. आज हम आपको चाणक्य की कुछ नीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप सब के लिए जानना बेहद महत्वपूर्ण है.

दुश्मनों को हारने के लिए कूटनीति बनाएं

चाणक्य कहते हैं दुश्मन को पराजित करने के लिए कभी भी उस पर पहला वार हथियार से नहीं करना चाहिए. शत्रु को हारने के लिए कूटनीति का सहारा लें.

कूटनीति की मदद से सबसे पहले दुश्मन को कूटनीति के जाल में फासएं उसके बाद धीरे-धीरे सगे- संबंधियों से दूर कर दें. जब शत्रु पर तरह से अकेला पड़ जाएगा तब उस पर प्रहार करें.

Advertisment

दुःख का अहसास होना जरुरी है

चाणक्य का कहना है जीवन अप्रत्याशित है, सुख को जानने के लिए दुख का अहसास होना बहुत जरूरी है. जब तक दुःख का अहसास नहीं होगा आप अपने जीवन में सुखीपुर्वक रह ही नहीं सकते हैं.

इसलिए हमेशा हमें दूसरों की गलतियों से सीख लेनी चाहिए. जरुरी नहीं है कि सिर्फ अपनी गलतियों से ही सीख मिलें. जीनियस लोग हमेशा दूसरे की गलती से सीखने की कोशिश करते हैं.

कोई भी कार्य शुरू करने से पहले पूछे ये सवाल

चाणक्य के अनुसार कोई भी कार्य शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न जरूर पूछने चाहिए- मैं ये क्यों कर रहा हूं, इसका रिजल्ट क्या हो सकता है और क्या मैं सफल हो पाऊंगा?

Advertisment

और इसके बाद जब गहराई से सोचने समझने के बाद इन सवालों के संतोषजनक जवाब मिल जाएं, तभी आगे बढ़ने का फैसला लें.

क्योंकि जल्दबाजी में किया हुआ काम अक्सर गलत साबित होता है. इसलिए कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उसके परिणाम और दुष्परिणाम का ध्यान रखें, साथ ही साथ खुद से 3 सवाल तो जरूर करें.

ये भी पढ़ें:

ODI Match In Indore: होलकर स्टेडियम में कल खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, आज इंदौर पहुंचेंगी दोनों टीमें

Advertisment

MP Weather Update: भारी बारिश के चलते खुले भदभदा डेम के गेट, बड़े तालाब का लेवल बढ़ा

Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया

MP Election 2023: रहली विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

“अगर मुझे मौका मिला…” अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट

Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति,  आचार्य  चाणक्य नीति

chanakya niti चाणक्य नीति Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote आचार्य चाणक्य नीति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें