Advertisment

Chanakya Niti: मुश्किल परिस्थिति में काम आएंगी चाणक्य की ये 3 नीतियां, सही फैसला लने में मिलेगी मदद

चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र में बताया है कि जीवन के किसी न किसी मोड़ पर अचानक से कोई ऐसी संकटकालीन परिस्थिति आ खड़ी होती है।

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: मुश्किल परिस्थिति में काम आएंगी चाणक्य की ये 3 नीतियां, सही फैसला लने में मिलेगी मदद

Chanakya Niti: चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र में बताया है कि जीवन के किसी न किसी मोड़ पर अचानक से कोई ऐसी संकटकालीन परिस्थिति आ खड़ी होती है, जिससे पार पाने में इंसान खुद को असमर्थ पाता है।

Advertisment

लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो मुश्किल समय का धैर्य के साथ मुकाबला कर लेते हैं तो वहीं कुछ घबरा जाते हैं। चाणक्य ने बताया है कि मुश्किल समय में ज्यादातर लोगों का विवेक काम नहीं करता है। इसी कारण व्यक्ति को जान-माल की हानि का सामना करना पड़ता है।

मुसीबत के समय कैसे फैसला करें मुसीबत से कैसे निकलें इसके लिए चाणक्य की इन 3 बातो का हमेशा याद रखें हमेशा मिलेगी मदद-

सोच-समझकर रणनीति बनाएं

चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति जब भी संकट में होता है तो वह सही फैसला नहीं कर पाता है ऐसे में यह बहुत ही जरुरी है कि सही रणनीति बनाएं। संकट से बाहर निकलने के लिए ठोस रणनीति की आवश्यकता होती है।

Advertisment

जब व्यक्ति संकट के समय उससे बाहर निकलने की रणनीति बना लेता है तो वह चरणबद्ध तरीके से कार्य करता है , ऐसे व्यक्ति सफल भी होते हैं।

पहले से ही सावधान रहे

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मुसीबत आए तभी आप कोई कदम उठायेंगे यह सोचने और करने से पहले ही मुसीबत के समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है। क्योकि संकट काल में व्यक्ति के पास सीमित अवसर होते हैं और चुनौतियां बड़ी होती हैं।

संकट कभी भी बता कर नाही आता है। ऐसे में जरा सी चूक बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए पहले से सावधान रहना बहुत ही जरूरी है।

Advertisment

सकारात्मक सोच रखें

चाणक्य कहते हैं सभी के जीवन में उतार-चढाव आते हैं लेकिन कभी भी बिना परिस्थितियों से को जानें समझे कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए।

मनुष्य को विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। परिस्थिति चाहे जैसी भी मनुष्य को धैर्य न खोएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आधी लड़ाई आप बिना लड़े ही जीत जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

राष्ट्रपति को ‘President of Bharat’ बताना ‘राज्यों के संघ’ पर हमला: कांग्रेस

Advertisment

Ronil Singh Highway Stretch: कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग खंड का नाम भारतीय मूल के दिवंगत पुलिस अधिकारी पर

Asia Cup 2023 IND vs NEP: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, बारिश ने फिर डाली अड़चन

Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश को मिला एक और नया जिला, सीएम शिवराज ने फोन के जरिए कर दी घोषणा

Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति 

chanakya niti चाणक्य नीति Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें