Advertisment

Chanakya Niti: संकट में याद रखें चाणक्य की ये तीन बातें, हर समय कदम चूमेगी सफलता

Chanakya Niti: हर व्‍यक्‍ति की चाहत होती है कि वह जीवन में कभी दुखी ना हो, लेकिन विधि का विधान है कि यदि सुख तो दुख जरूर आता है।

author-image
Bansal News
Chanakya Niti: संकट में याद रखें चाणक्य की ये तीन बातें, हर समय कदम चूमेगी सफलता

Chanakya Niti: हर व्‍यक्‍ति की चाहत होती है कि वह जीवन में कभी दुखी ना हो, लेकिन विधि का विधान है कि यदि सुख तो दुख जरूर आता है।

Advertisment

लेकिन हम अपने व्यक्तित्व में बदलाव कर इन परिस्‍थितियों से कुछ दहत तक बचाव कर सकते हैं। आचार्य चाणक्य ने संकट के दौरान कैसा बरताव करना चाहिए को लेकर कई बातें कही हैं।

जिसका पालन कर कर हम अपने उपर आने वाली परेशानियों को हंसी-खुशी के साथ टाल सकते हैं। आज हम इस लेख में इन्‍हीं बातों को लेकर चर्चा करें।

सकारात्मक सोच

संकट के समय उचित सलाह, अनुभव और हौंसले से ही आपको ताकत मिलती है। इसलिए विपरीत हालातों में इन चीजों को अनदेखा नहीं करना चाहिए।

Advertisment

इन परिस्थियों में हमे अपने मन को विचलित नहीं होने देना है। क्‍योंकि विचलित दिमाग कभी सही निर्णय नहीं ले सकता है।

लड़ाई- झगड़ों में हमेशा बल के साथ अगर आप बुद्धि का प्रयोग करते हैं, तो जीत की संभावना बढ़ जाती है।

एकता से मिलेगा बल

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई व्‍यक्‍ति विपरीत परिस्‍थितियों में अहम का भाव रखता है, तो उसकी हार निश्‍चित है। क्‍योंकि इस सयम हिम्मत और एकता का होना बहुत आवश्‍यक होता है।

Advertisment

आचार्य के मुताबिक हमेशा एक-दूसरे का पक्ष जानने और दूसरों को साथ लेकर चलने की भावना हमें सफलता की ओर ले जाती है।

मुसीबत में रहें सतर्क

आचार्य का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में हमें सतर्क रहने की जरूर है, ऐसे समय में व्‍यक्‍ति के पास अवसर बहुत कम होते है।

ऐसे में हमारी छोटी सी भूल बड़ा नुकसान करा सकती है, इसलिए पहले से सावधान रहना ही समझदारी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Navratri Festival 2023: मुंगेली में नवरात्रि की धूम, गरबा आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवक-युवतियां

CG Election 2023: छत्‍तीसगढ़ BJP के स्‍टार प्रचारक, पार्टी ने जारी की सूची

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में पैर मुड़ने के बाद पंड्या बाहर, जानें पूरी खबर

MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम

Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Chanakya Niti Hindi, Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य विचार

chanakya niti चाणक्य नीति Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote आचार्य चाणक्य विचार chanakya niti hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें