Advertisment

Chanakya Niti: चाणक्य की ये 5 बातें जाने लें, बना देगी आपको सफल

चाणक्य को राजनीती से लेकर समाज तक हर वर्ग में काफी अनुभव था। चाणक्य नीति की यह बातें आपको सफल बना देगी सफल-

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: चाणक्य की ये 5 बातें जाने लें, बना देगी आपको सफल

Chanakya Niti: चाणक्य एक विद्वान पंडित थे। वे अपने बुद्धि कौशल के कारण किसी भी परिस्थिति के संबंध में उपयोगी नीतियां दिया करते थें। चाणक्य को राजनीती से लेकर समाज तक हर वर्ग में काफी अनुभव था जिसके आधार पर वे नीतियां साझा करते रहते थें।

Advertisment

साथ ही वे जीवन, मित्र, जीवन साथी, शत्रु, पड़ोसी, धन, माता-पिता आदि पर आधारित नीतियां बता चुके हैं जो आज भी प्रयोग में लाई जा सकती है। चाणक्य नीति की यह बातें आपको सफल बना देगी सफल-

क्रोध पर संयम बनाएं रखें

चाणक्य के अनुसार क्रोध जीवन को नकारात्मक ऊर्जा की और लेकर जाती है। क्रोध करने से आपके काम बिगड़ जाते है साथ ही अपनों से सबंध भी खराब हो सकते हैं।

यदि आपको अत्यधिक क्रोध आता है तो आपका किसी के साथ भी अनावश्यक विवाद हो सकता है जो दुःख का कारण बन सकता है।

Advertisment

क्रोध करने से शरीर पर भी बुरा असर पड़ता है। कभी-कभी कोई व्यक्ति बिना वजह आपको परेशान करता है या आपके कार्य में बाधा डालता है तब क्रोध आता है। ऐसी ही परिस्थितियों में हमे क्रोध पर संयम रखना चाहिए।

अनुशासन में रहें

चाणक्य का कहना है कि अनुशासन जीवन को सरल और सफल बनाता है यदि आपके जीवन में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है तो आप कभी सफल नहीं हो सकेंगे।

अनुशासन इसलिए जरुरी है क्योंकि जब आप अनुशासन में रहते हैं तो आपकी एक अलग ही छवि निखर कर आती है जो लोगो को काफी प्रभावित करती है साथ ही समय के महत्व को समझने में अनुशासन का हाथ होता है।

Advertisment

जीवन को अनुशासन के साथ व्यतीत करने में कभी भी कठिनाई नहीं होती है आपको केवल अपने मन को शांत रखना है और किसी भी परिस्थिति में इस संकल्प को नहीं भूलना है कि हमें अनुशासन का पालन करना है।

आलस त्याग दें

आलस आपके जीवन को बर्बाद कर सकता है, यदि आप समय पर अपने कार्य पूरा नहीं करेंगे तो हो सकता है भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ें।

हमेशा याद रखें कि एक बार यदि समय गुजर गया तो डरा नागि आएगा। आलस को त्यागना बहुत जरूरी होता है। व आलस करने से समय और शरीर दोनों नष्ट होता है।

Advertisment

अहंकार न करें

चाणक्य कहते हैं अहंकार जीवन को एक गहरी खाई में धकेल देता है जहां केवल अंधेरा होता है। जहां आपके साथ कोई नहीं होगा।

आप अकेला महसूस करने लगेंगे। चाहे धन हो, बुद्धि हो, या समाज में नाम हो अहंकार करने से ये सभी नष्ट हो जाते हैं। किसी भी चीज़ की कोई अहमियत नहीं जाती।

अच्छी संगति चुनें

चाणक्य के अनुसार आपके मित्र अच्छे और सच्चे हों तो जीवन के हर पड़ाव पर आपके साथ खड़े रहेंगे फिर चाहे दुःख हो या सुख।

दोस्तों की आदत और अनुभवों का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है। दोस्त हम चुनते हैं इसलिए शुरुआत में ही दोस्त को परख लेना चाहिए यदि आपके दोस्त गलत गतिविधियों में रूचि रखते हो तो उन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

MP Metro Rail Recruitment: एमपी मेट्रो रेल में निकली बम्पर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

स्वतंत्रता संग्राम: लोगों में आक्रोश की भावना जगाने वाली इन कविताओं पर अंग्रेजी हुकूमत ने लगा दी थी पाबंदी

मुग़ल शासक: भारत देश में शासन करने वाले 7 प्रमुख शासक, जानिए उनके नाम

Har Ghar Tiranga: इस लिंक से ऑनलाइन आर्डर करें तिरंगा, मिलेगी फ्री होम डिलीवरी

Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से जीवन में आप क्या करना चाहते हैं? सवाल का जवाब देना आसान

Chanakya Niti, Chanakya Thought, Chanakya Quote 

chanakya niti Chanakya Thought Chanakya Quote
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें