Chanakya Niti: चाणक्य नीति में सफलता प्राप्त करने के कई गुण बताए हैं. चाणक्य ने यह भी बताया है की अगर आप गरीबी से बचना चाहते हैं तो कुछ बातों को अमल करना बेहद जरुरी है. तो आइए जानते हैं धन पर नीति शास्त्र में क्या कहा है:
चाणक्य कहते हैं कि किन हालातों में एक बुद्धिमान व्यक्ति को भी कष्ट उठाना पड़ता. वह बताते हैं कि धन नष्ट होने या आप किसी दुखी व्यक्ति के साथ तालमेल बना रहे हैं तो ऐसे में आप कितने भी बुद्धिमान हो परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है.
इसलिए अपने धन की रक्षा करें और मूर्खों को उपदेना न दें, क्योंकि इससे समय और धन दोनों की हानि होती है.
मेहनत से धन कमाएं
चाणक्य का मानना है धन वही अच्छा है जो मेहनत से कमाया हो, क्योंकि गलत तरीके से कमाया हुआ धन ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. ऐसे अर्जित किए धन से व्यक्ति को आगे चलकर नुकसान भगुतना पड़ सकता है.
दान जरूर करें
चाणक्य के अनुसार अगर व्यक्ति के पास धन है तो व्यक्ति को सम्मान और संपन्नता दिलाता है. इसलिए चाणक्य कहते हैं सुखी और धनवान बनने के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान के लिए जरूर दें. दान करने से कभी धन में कमी नहीं होगी बल्कि बढ़ोतरी होती है.
कमाई के बारे में न बताएं
चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को कभी अपनी पूरी कमाई किसी को नहीं बतानी चाहिए. फिर चाहे वो कितना भी करीबी क्यों न हो. सिर्फ इतना ही नहीं साथ ही अगर किसी के साथ लेन-देन में पैसों का नुकसान हो जाए तो भी बात गुप्त रखें.
इससे मान-प्रतिष्ठा को ठेंस पहुंचती है और व्यक्ति दुखों से घिर जाता है.
धन को सतर्कता के साथ खर्च करें
चाणक्य का कहना है कि जो व्यक्ति धन का इस्तेमाल सुरक्षा, दान और निवेश के तौर पर करता है वह संकट के दौर में खुशी-खुशी अपना जीवन यापन करता है. धन खर्च में संतुलन बहुत अहम है, अगर धन खर्च पर संतुलन न हो तो लक्ष्मी कभी आपके हाथ में नहीं टिकेगी.
इसके लिए जरुरी यही आवश्यकता अनुसार ही खर्चें करें.
ये भी पढ़ें:
Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब भी 142 लोग लापता, तलाश जारी
MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम
Chanakya Niti Hindi, Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य विचार