Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक ऐसे विद्वान रहे हैं जिन्हें लगभग हर विषय के बारे में जानकारी थी। उन्होंने अपने जीवन में मिले कटु अनुभवों का एक संग्रह तैयार किया जिसे चाणक्य नीति नाम दिया। चाणक्य नीति में कई ऐसी नीतियों व बातों का जिक्र किया गया है जिन्हें अपनाकर व्यक्ति जीवन के हर मोड़ पर सफलता हासिल कर सकता है।
आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर जीवन में कभी भी धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़े तो कोशिश करें कि भूलकर भी अपने सगे संबंधियों से कोई मदद न लें। तो आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य की किस बात का ध्यान रखें:
रिश्तेदारों से मदद न लें
आचार्य चाणक्य के अनुसार आर्थिक संकट के समय अपनों से मदद नहीं लेनी चाहिए। अपनों की मदद लेना उस समय तो ठीक होता है लेकिन आगे बहुत ही की पीड़ादायक साबित होता है।
क्योंकि एक बार रिश्तेदारों से मदद लेना आपको जिंदगीभर अहसास तले दबा देता है। इसलिए कोशिश करें कि आर्थिक संकट के समय कम में गुजारा कर लें लेकिन भूल से भी भी रिश्तेदारों की मदद न लें।
आचार्य चाणक्य का कहना है कि सगे संबंधी आपको धनहीन होने पर सहारा तो दे देंगे लेकिन जिंदगीभर उस अहसान का ताना आपको मिलता रहेगा। जिसकी वजह से रिश्तों में दरार पड़ सकती है। यदि रिश्तों में दरार आ जाए तो चाहकर भी उसे दूर नहीं किया जा सकता। इसलिए आर्थिक संकट आने पर रिश्तेदारों से कम से कम मदद लें।
दोस्तों से लें मदद
आर्थिक संकट आने पर अपनी जरूरतें जरुरतों को जितना कम रख सकें रखने का प्रयास करें। आर्थिक संकट के समय परिवार के सहयोग से उभरने की कोशिश करे। अगरआपको मदद लेनी हो तो अपने दोस्तों से लेने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें-
Chanakya Niti, Acharya Chanakya Quote, Chanakya Thought