Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया निर्धन होने की 5 बुरी आदतें, आज ही छोड़ें और बनें धनवान

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ अर्थात चाणक्य नीति में बताया है कि मनुष्य की कुछ आदतें ही उसके अमीर बनने में बाधा डालती हैं

Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया निर्धन होने की 5 बुरी आदतें, आज ही छोड़ें और बनें धनवान

Chanakya Niti: हर व्यक्ति चाहता है कि वह जीवन में खूब धन और नाम कमाए. आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है.

इस विषय में आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ अर्थात चाणक्य नीति में बताया है कि मनुष्य की कुछ आदतें ही उसके अमीर बनने में बाधा डालती हैं. ऐसे में इन आदतों को तुरंत ही छोड़ देना चाहिए. आइए जानते हैं वह आदतें कौन-सी हैं.

न छोड़ें झूठे बर्तन

कई लोगों की आदत होती है कि वह रात में रसोई में झूठे बर्तन छोड़ देते हैं. आचार्य चाणक्य की माने तो यह आदत व्यक्ति को कई परेशानियों में डाल सकती है. क्योंकि हिंदू धर्म में ऐसा माना गया है कि व्यक्ति की इस आदत से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं जिससे व्यक्ति को आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ती है.

महिलाओं का करें सम्मान

आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में बताते हैं कि जो व्यक्ति महिलाओं का सम्मान नहीं करते उनके घर में माता लक्ष्मी कभी वास नहीं करती. ऐसे में अपनी इस बुरी आदत को आज ही छोड़ दें. वरना आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

न बोलें ऐसी बोली

व्यक्ति की मीठी वाणी किसी को भी मोह लेती है, लेकिन कुछ लोग हमेशा अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. इस पर आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति की ये आदत भी उसे धनवान बनने से रोक देती है. वहीं, अहंकार, धोखेबाजी जैसी आदतें भी व्यक्ति की बर्बादी का कारण बनती हैं.

शाम के समय खट्टी चीजों का दान

शाम के समय या रात को किसी को खट्टी चीजें जैसे छाछ, दही, अचार का दान करना घर आई लक्ष्‍मी को वापस भेज सकता है. साथ ही शाम को नमक का दान भी ना करें.

धन नाश कर देती हैं बुरी आदतें

अमीर बनने के बाद कुछ लोग ऐसे शौक पाल लेते हैं जो आगे चलकर बर्बादी का जड़ बन जाती हैं. चाणक्य नीति के अनुसार सबकुछ खोने के बाद व्यक्ति को जब इस बात का एहसास होता है तबतक बहुत देर हो चुकी होती है और वो एक-एक पैसा का मोहताज हो चुका होता है.

यह भी पढ़ें 

Gajar Ka Halwa Recipe: इस दिवाली घर पर ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, जानें पूरी विधि

CG Election 2023: भानुप्रतापुर में राहुल गांधी की बड़ी घोषणा बोले- KG से लेकर PG तक की पढ़ाई होगी मुफ्त

MP Election 2023: राम मंदिर के चुनावी होर्डिंग पर तकरार, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Karwa Chauth 2023: पीरियड्स के दौरान रखना है करवा चौथ का व्रत, शास्त्र अनुसार ये है पूजा का नियम

Friday BO Collection: रिलीज के पहले दिन कंगना औऱ विक्रांत की फिल्म में दिखी टक्कर, जानिए कैसा रहेगा वीकेंड

Chanakya Niti, आचार्य चाणक्य, निर्धन, बुरी आदतें, छोर दें, धनवान बनें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article