Chakda Xpress: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बुधवार को आगामी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के सेट से अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की। बता दें कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम कर रही है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर किया।
आगामी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के सेट से तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “नाइट शूट याया” देखें..
बता दें कि रोमांटिक कॉमेडी से लेकर हार्डकोर सस्पेंस थ्रिलर तक, अनुष्का ने पिछले कुछ वर्षों में कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन दिए हैं और वह अगली बार पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में दिखाई देंगी। प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित, ‘चकदा एक्सप्रेस’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है, जो विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का अभी इंतजार है। वहीं बताते चलें कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक्ट्रेस अपने करियर में पहली बार एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी।
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कोलकाता के ईडेन गार्डन में शूट की तस्वीरें शेयर की थी। वहीं बताते चलें कि इस फिल्म को लेकर अनुष्का का कहना है कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की सफलतम गेंदबाज को फिल्म के जरिए जानने का मौका मिल रही है।