रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स
- कन्या पूजन करने CM योगी पहुंचे गोरखपुर
- बच्चियों के साथ खिचवाया फोटो
- माथे पर रोली, चंदन, अक्षत का तिलक लगाया
Chaitra Navratri CM Yogi: चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नौ कन्याओं के पैर धोकर उनका विधिवत पूजन किया और भोजन कराकर आशीर्वाद लिया।
कन्या पूजन की विधि
सीएम योगी ने सबसे पहले कन्याओं के पैर धोए इसके साथ ही उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत का तिलक लगाया और दुर्वा से अभिषेक किया। कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई और माला पहनाई। मंदिर की रसोई का प्रसाद भोजन परोसा और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। परंपरा के अनुसार बालकों (बटुकों) का भी पूजन किया गया।
मातृ शक्ति के सम्मान में मिशन शक्ति को दिया बल – योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि “नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा मातृ शक्ति के प्रति हमारी श्रद्धा को दर्शाती है। उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए ‘मिशन शक्ति’ जैसे कार्यक्रम चला रही है।”
बच्चियों के साथ खिचवाया फोटो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर में स्थित राम दरबार में जाते समय बच्चों को देखकर रुक गये और उनके साथ फोटो खिंचवाया,बच्चियों से उनका नाम पूछा बच्चों ने भी उनके साथ खुद सेल्फी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री की तरह गेरुआ वस्त्र में एक बच्चा भी पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में तापमान 40°C पार, लू का अलर्ट जारी
जिसको देखकर मुख्यमंत्री ने उसका नाम पूछा और कहा क्या तुम भी संन्यासी बनोगे, कान में कुंडल पहनोगे इसके जवाब में बच्चों ने भी ने कहा हां मैं भी संन्यासी बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चे की बात सुनकर मुस्कुराने लगे, मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है, वह अपने किसी भी कार्यक्रम में जब बच्चों को देखते हैं तो उनको ट्रॉफी, चॉकलेट देकर उनके साथ बच्चे बनकर हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं।
Ayodhya Ram Navami Live Update: भगवान राम के लालट पर में सू्र्य देवता ने किया तिलक, विशेष आरती से गूंजी पूरी अयोध्या
राम नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में भव्य उत्सव का आगाज हो चुका है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं और श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। आज दोपहर 12 बजे रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक का दुर्लभ और ऐतिहासिक संयोग बना और रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक लगाया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें