Chaitra Navratri 2024 Panchak Ghat Sthapna Muhurat: मंगलवार 9 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। भक्त, शक्ति की भक्ति में लीन हो जाएंगे। सभी अपने-अपने तरीकों को मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे।
घरों में कलश स्थापना की जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगलवार को कलश स्थापना का सही मुहूर्त क्या है, किस दिशा में कलश स्थापना करने से जीवन में खुशियां आएंगी। साथ ही जानेंगे कि कलश नारियल रखने की सही दिशा क्या है, जानते हैं पंडित रामगोविंद शास्त्री से।
नवरात्रि पर कलश स्थापना मुहूर्त
दिन: मंगलवार
दिनांक: 9 अप्रैल, 2024
वृष स्थिर लग्न: सुबह 7:33 से 9:29 तक रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:30 से 12:15 तक रहेगा।
इस दिशा में रखना चाहिए नारियल
पंडितों के अनुसार नारियल रखने की दिशा पूजा के हिसाब से होती है। यदि आप चैत्र नवरात्रि के लिए घर पर नारियल रखने की सही दिशा के बारें में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें, घर में पूजन स्थल पर नारियल हमेशा पूजा में बीचोंबीच होना चाहिए।
कलश नारियल रखने के नियम (nariyal ke niyam) क्या हैं। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
मंगलवार का प्रतिपदा और अष्टमी से संबंध
ज्योतिषाचार्य की मानें तो जब चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार को होने जा रही है। मंगलवार का दिन उग्र दिन माना जाता है। इसलिए इस बार चैत्र नवरात्रि मंगलवार को शुरू होना अच्छे संकेत नहीं है।
मंगलवार को मंगल चंडिका का तीसरा नेत्र
ज्योतिषाचार्य की मानें तो मंगल को मंगल चंडिका का तीसरा नेत्र खुला था। इस दिन मां के उग्र स्वरूप के चलते देश, दुनिया, आम जनता के साथ मौसम पर भी असर दिखाई देगा।
करना न भूलें ये उपाय
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए मां दुर्गा सप्तशति पाठ जरूर करना चाहिए।
कब करना चाहिए दुर्गा सप्तशति का पाठ
नवरात्रि में मां दुर्गा सप्तशति पाठ करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। पाठ में दिए अनुसार यदि ये पाठ चतुर्थी, अष्टमी और द्वादशी को किया जाए तो व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। उसे किसी प्रकार का भय नहीं रहता है।
पंचकों में नवरात्रि की शुरुआत
4 अप्रैल से शुरू हुए पंचक 8 अप्रैल मंगलवार को समाप्त हो रहे हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार पंचक मंगलवार को सुबह 7:56 मिनट तक अग्नि पंचक रहेंगे, लेकिन इसके पहले प्रतिपदा तिथि आ जाएगी। यानी उदया तिथि के अनुसार पंचकों में गुड़ी पड़वा आएगा। इसलिए पंचकों में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें:
Chaitra Navratri 2024 पर जान लें, कलश-नारियल के नियम, लाभ प्राप्ति के लिए कैसे-कहां और कब रखें?
Somvati Amavasya 2024: आटे की गोलियों का ये उपाय, बदल देगा आपका जीवन, आज करेंगे तो मिल सकता है फल
Navratri में Maa Durga के नाम पर रखें, बेटी का नाम, यहां देखें Baby Girl Name List in Hindi