हाइलाइट्स
-
पालकों ने की थी स्कूल प्रबंधन की शिकायत
-
शिक्षा विभाग ने निरीक्षण कर दिया था नोटिस
-
मान्यता के लिए मांगे गए दस्तावेज नहीं दिए
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में बिना मान्यता के ही स्कूल चल रहा था। जिसे नोटिस भी दिया गया। नोटिस के बाद भी स्कूल संचालित होता रहा।
इस पर मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले चैतन्य टेक्नो स्कूल की अमलीडीह ब्रांच को सील कर दिया है।
इससे पहले मान्यता के बिना छात्रों को एडमिशन देने के कारण स्कूल की दो ब्रांच पर एक-एक लाख का र्माना भी किया था।
बताया जा रहा है कि चैतन्य टेक्नो स्कूल की सरोना स्थिति स्कूल पर भी कार्यवाही (Chhattisgarh News) की जा सकती है।
बता दें कि इस स्कूल के खिलाफ पहले एनएसयूआई ने जमकर विरोध जताया था। वहीं अधिकारियों के निरीक्षण में भी कई खामियां पाई गईं।
स्कूल को नहीं मिली थी मान्यता
बता दें कि स्कूल प्रबंधन ने अपनी मान्यता (Chhattisgarh News) के लिए आवेदन किया था। जिसमें दस्तावेजों की कमी के कारण स्कूल को मान्यता नहीं दी गई।
वहीं चैतन्य टेक्नो ग्रुप की दो ब्रांच अमलीडीह और सरोना में चल रही है। इन दोनों ब्रांच को अभी तक मान्यता नहीं दी गई है।
आवेदन करने के बाद जब निरीक्षण किया गया तो ये स्कूल मापदंडों के अनुरूप नहीं मिला। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं थी।
स्कूल प्रबंधन पर नहीं हुआ असर
बता दें कि निरीक्षण के दौरान पाई कमियों को लेकर विभाग (Chhattisgarh News) ने स्कूल को नोटिस दिया। नोटिस के बाद स्कूल प्रबंधन ने इस नोटिस में बताई गई कमियों की पूर्ति नहीं की।
वहीं परिजन लगातार इसकी शिकायत भी कर रहे थे, इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर धरसींवा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजयपुरी गोस्वामी ने स्कूल पहुंचकर सील कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: CG High Court Judge Transfer: जस्टिस अरविंद चंदेल को नहीं मिली मनचाही पोस्टिंग, छत्तीसगढ़ से पटना हुआ तबादला
एक-एक लाख का लगा जुर्माना
बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी स्कूल की शिकायत (Chhattisgarh News) की गई थी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी और टीम ने स्कूल की दोनों ब्रांच का निरीक्षण किया।
जहां दोनों ब्रांच पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। इसके अलावा मान्यता के लिए प्रबंधन को आवश्यक दस्तावेज जमा करने का निर्देश भी दिया था, लेकिन स्कूल को मान्यता नहीं मिल पाई है।