उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। महिला नारियल पानी के ठेले पर खड़ी थी, उसके साथ ग्राहक बनकर खड़े शख्स ने अचानक उसकी चेन खींची और भागने लगा। महिला ने पीछा किया तो देखा कि वो अकेला नहीं था। उसके साथ एक और साथी था, जिसके हाथ में हथियार था। हथियार देख महिला डर गई। वहीं पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने CCTV के माध्यम से दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।