Advertisment

एग्जाम कंट्रोलर अरेस्‍ट: CGPSC घोटाला में CBI ने आरती वासनिक के घर छापे में निकाले सबूत, महिला अधिकारी गिरफ्तार

CGPSC Exam Controller Arrest: एग्जाम कंट्रोलर अरेस्‍ट, CGPSC घोटाला में CBI ने आरती वासनिक के घर छापे में निकाले सबूत, महिला अधिकारी गिरफ्तार

author-image
Sanjeet Kumar
CGPSC Exam Controller Arrest। Arti Vasnik

CGPSC Exam Controller Arrest

CGPSC Exam Controller Arrest: छत्‍तीसगढ़ का CGPSC घोटाला मामले में CBI ने बड़ा एक्‍शन लिया है। पुलिस ने एग्जाम कंट्रोलर रह चुकीं आरती वासनिक को अरेस्‍ट किया है। बता दें कि लगभग 2 दिन पहले CBI ने राजनांदगांव में आरती वासनिक के घर छापा मारा था। तब चर्चा थी कि सीबीआई ने महिला अफसर के घर से कुछ अहम सबूत जुटाए हैं। इन्‍ही सबूतों के आधार पर महिला को अरेस्‍ट किया गया है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि आरती पर घोटाले में शामिल होने का शक सीबीआई (CGPSC Exam Controller Arrest) को है। टीम महिला अधिकारी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ भी कर सकती है। इससे पूर्व CGPSC पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और छत्तीसगढ़ स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया है।

जानें भर्ती प्रक्रिया में कब क्‍या हुआ था

छत्‍तीसगढ़ में CGPSC परीक्षा 2021 में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 171 पदों के लिए परीक्षा (CGPSC Exam Controller Arrest) कराई थी। प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को हुआ। इसमें 2 हजार 565 कैंडिडेट्स पास हुए। 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को मेंस परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 509 कैंडिडेट्स पास हुए थे। इसके बाद इंटरव्यू 11 मई 2023 को 170 कैंडिडेट्स की चयन सूची जारी की गई।

कांग्रेस नेता और ब्‍यूरोक्रेट्स के बच्‍चों को दी नौकरी

CGPSC-2019 से 2022 तक की इस भर्ती में चयनित कुछ कैंडिडेट्स (CGPSC Exam Controller Arrest) के चयन को लेकर सवाल उठे। इसके बाद चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने के साथ ही विवाद हो गया। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता का केस दर्ज किया। PSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा आयोजित कराई थी। इन्हीं भर्तियों को लेकर अधिक विवाद हुआ।

Advertisment

इस विवाद में आरोप है कि उस समय के तत्कालीन चेयरमैन (CGPSC Exam Controller Arrest) टामन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों के बच्‍चों को नौकरी दी। साथ ही कांग्रेसी नेता व ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों को भी नौकरी लगाने में मदद की। आरोप है कि उन्‍होंने बड़े पैमाने में गड़बड़ी कर 18 अफसरों, नेताओं के बच्‍चों, रिश्‍तेदारों के बच्‍चों की नौकरी लगवाई। इस गड़बड़ी की जांच के दौरान पुख्‍ता सबूत सीबीआई को मिले हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कपल्स के लिए आईआरसीटीसी का नया इंतजाम: मात्र इतने में अपने पार्टनर के साथ जाएं गोवा, मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधा

CGPSC scam update CBI arrests exam controller Aarti Wasnik CGPSC Exam Controller Arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें