CGPSC Scam: CGPSC भर्ती घोटाला मामले में FIR दर्ज, पूर्व चेयरमैन समेत कई अफसरों और कांग्रेस नेताओं के नाम

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में FIR दर्ज की गई है.

CGPSC Scam: CGPSC भर्ती घोटाला मामले में FIR दर्ज, पूर्व चेयरमैन समेत कई अफसरों और कांग्रेस नेताओं के नाम

    हाइलाइट्स

  • बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में FIR दर्ज

  • 2019 के बाद की भर्ती परीक्षाएं की जांच करेगी पुलिस

  • बालोद के अभ्यर्थी ने की शिकायत

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में FIR दर्ज की गई है. एफआईआर में चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सचिव समेत कई अधिकारियों और नेताओं के नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर से सामने आया चौकानें वाला मामला, 70 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म

अभ्यर्थी की शिकायत पर अर्जुंदा थाना में जालसाजी, साजिश, भ्रष्टाचार (CGPSC Scam) और पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया है. 

   2019 के बाद की भर्ती परीक्षाओं की जांच करेगी पुलिस

बता दें कि इससे पहले इस मामले (CGPSC Scam) में ईओडब्ल्यू केस दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही सरकार ने भी सीबीआई की जांच की अनुशंसा की है. अब पुलिस 2019 के बाद हुईं सभी भर्ती परीक्षाएं की जांच करेगी. 

पुलिस से यह शिकायत बालोद जिले के एक अभ्यर्थी ने की है. वह साल 2021 में पीएससी की परीक्षा शामिल हुआ था. पुलिस के अनुसार, वह ​प्रिलिम्स और मेंस पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा था.

उसका इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं हुआ. वहीं कुछ लोग इंटरव्यू से तुरंत निकल गए और फिर भी उनका चयन हो गया. 

यह भी पढ़ें: CG Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, छत्तीसगढ़ में इतने कैंडिडेट्स को मिली सफलता

   परीक्षा में नहीं बैठने वाले उम्मीदवारों का भी हुआ चयन 

बता दें कि इसमें पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का बेटा-बेटी, बहू, और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं. कांग्रेसी नेता, अधिकारी, कर्मचारी और प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदार भी इनमें शामिल थे.

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में परीक्षा (CGPSC Scam) में नहीं बैठने वाले उम्मीदवारों का भी चयन हुआ है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article