CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कितने पदों पर निकली भर्ती

CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कितने पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली। मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 299 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्यूटर ऑक्यूपेशनल समेत कई पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी जो 14 जनवरी तक जारी रहेगी।

इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 299 पदों पर निकली है। जिसमें 238 पद डिमॉन्स्ट्रेटर के,3 पद ओपनिंग डिमॉन्स्ट्रेटर और 58 पद डिमॉन्स्ट्रेटर (नर्सिंग) के है।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इन पदों पर इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी जो 14 नवंबर तक जारी रहेगी। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है वहीं एससी/एसटी/ओबीसी आवेदन शुल्क 300 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password