हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता के लिए पहल
-
साय सरकार ने CGPSC परीक्षा के लिए आयोग का किया गठन
-
प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी अध्यक्षता में आयोग का गठन
CGPSC Commission: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए साय सरकार ने एक आयोग का गठन किया है. संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं को पारदर्शी बनाया जाएगा.
आयोग का गठन परीक्षा को पारदर्शी बनाने के साथ सुझाव देने, विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने और परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए किया गया है.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के लिए प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी, पूर्व अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है। आयोग से छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए… pic.twitter.com/p6c8qWgpfi
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 12, 2024
प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी अध्यक्षता में आयोग का गठन
इसका आदेश आज छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. इसके साथ ही आयोग (CGPSC Commission) से छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर तथा परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाये जाने हेतु सुझाव भी मांगे गए है. प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी, पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है.
आयोग के अध्यक्ष को HC के न्यायाधीश के समान वेतन
जारी आदेश के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को देय वेतन के समान मानदेय की पात्रता होगी. इसके साथ ही आयोग के सदस्य और सदस्य सचिव को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को देय वेतन के समान मानदेय की पात्रता होगी. वहीं सदस्यों के रायपुर प्रवास के दौरान लोक सेवा आयोग के नोडल अधिकारी वाहन-आवास व्यवस्था और खान-पान की व्यवस्था करेंगे. इस पर होने वाला सम्पूर्ण खर्च छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग वहन करेगा.