CGOA: सीएम साय बोले-खेलों के विकास की प्रदेश के निवेशकों को दी जाएगी जिम्मेदारी

CGOA Meeting: सीएम साय बोले-खेलों के विकास की प्रदेश के निवेशकों को दी जाएगी जिम्मेदारी cgoa first meeting vishnudev sai announcements hindi news bps

CGOA Meeting

CGOA Meeting

CGOA Meeting CM Vishnudev Sai: रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में रविवार, 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (CGOA) की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। इस मौके पर सीएम साय ने कहा, प्रदेश में खेलों के विकास के लिए निवेशकों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
यहां बता दें सीजीओए की नई कार्यकारिणी में सीएम साय अध्यक्ष हैं। बैठक में सांसद विजय बघेल ने बतौर उपाध्यक्ष भाग लिया। साथ ही खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजुद रहें। बैठक में पूर्व प्रतिवेदनों का वाचन किया गया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।

'निजी क्षेत्र की भागीदारी से खेलों को मिलेंगी नई ऊंचाई'

सीएम साय ने बताया कि प्रदेश के उद्योगपतियों और निवेशकों को अब खेल विकास से जोड़ा जाएगा, जैसा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में भी निजी क्षेत्र की भागीदारी से खेलों को नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।

खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन और सम्मान

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी सरकार में खेल अलंकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है और आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं, संसाधन और प्रोत्साहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

खिलाड़ियों को सम्मान राशि देने सहमति

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (CGOA) के महासचिव विक्रम सिसोदिया ने बताया कि कि आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इसमें ओलंपिक एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे। खेलों के अलग-अलग फेडरेशनों को अलग-अलग उद्योगों से जोड़ा जाएगा, जिसका फायदा आने वाले समय में मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री से ओलंपिक संघ से जुड़ी कई मांगें रखी गईं। खिलाड़ियों को सम्मान राशि देने के लिए भी सहमति मिली है।

इस बैठक के जरिए राज्य सरकार ने यह संकेत दे दिया है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में खेलों को लेकर बड़ी पहल की जाएंगी और खिलाड़ियों को हर स्तर पर मजबूती देने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article