हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
-
बालोद जिले के 11 छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह
-
मजदूर की बेटी और मूर्तिकार के बेटे बने टॉपर
CGBSE Result Topper 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है और जशपुर की सिमरन शब्बा को 10वीं में पहला स्थान मिला है. वहीं इस बार जहां बालोद जिले के 11 छात्र 10वीं टॉप 10 में जगह बनाने में सफल हुए. तो वहीं 12वीं की छात्रा हर्षवती साहू ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इसी तरह कांकेर जिले के 6 छात्र 10वीं तो 12वीं में 3 छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. इन बच्चों में कई छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने कम संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी टॉप 10 में जगह बनाई. इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही बच्चों के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे क्या है उनकी सफलता का मंत्र…
हर्षवती के पिता किसानी का करते हैं काम
बालोद जिले की छात्रा हर्षवती साहू ने 12वीं में 96% के साथ टॉप 10 में जगह बनाई. हर्षवती ने अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है. अब उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हर्षवती स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल झलमला में पढ़ाई की.
उन्होंने बताया कि उन्हें गणित सब्जेक्ट काफी कठिन लगता था. 10वीं में टॉप टेन में जगह बनाने का सपना था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते मैं वह टॉप टेन में जगह नहीं बना पाईं, उन्होंने कहा कि आज मैं 12वीं में टॉप टेन में जगह बना ली हूं. मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है, लेकिन मैंने टॉप टेन में जगह बना ली है. मेरे पिता किसान है और किसानी का काम करते हैं. जब खाली रहते हैं तो मिस्त्री का काम करते हैं. पिता किसानी करके ही हमारा लालन पालन करते हैं. मेरी सफलता में मेरे पिता और टीचरों का काफी योगदान रहा है.
टीचरों के लेक्चर को कभी मिस नहीं किया: हर्षवती
हर्षवती ने बताया कि वह घर में तो सिर्फ 2 घंटे पढ़ाई करती थी, लेकिन स्कूल में टीचरों के लेक्चर को कभी मिस नहीं करती थी. हमेशा अपने टीचरों की बात मानती थीं, जिसका नतीजा है कि आज टॉप टेन में जगह बना पाईं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना तो मैं अभी किसी को नहीं बता सकती हूं. उसको राज ही रखना है और आगे खूब पढ़ाई करना चाहती हूं. आर्ट के स्टूडेन्ट भी टॉप टेन में जगह बना सकते हैं. आज मैंने साबित कर दिया है. आर्ट के स्टूडेंट्स भी खूब पढ़ाई करें, ताकि अच्छा मुकाम हासिल हो.
धमतरी के समीर चक्रधारी 12वीं में चौथा स्थान हासिल किया
इसी तरह पूरे प्रदेश में धमतरी के समीर चक्रधारी ने 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाई. उन्होंने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. समीर धमतरी से 50 किमी दूर मगरलोड क्षेत्र के भोथीडीह गांव में रहते हैं. जो गरीब किसान परिवार से हैं. उनके पिता के पास सिर्फ 2 एकड़ खेत है. परिवार के लोग अपना गुजर बसर करने के लिए मूर्ति बनाते हैं, जो उनका परम्परागत पेशा है. समीर भविष्य में सिविल सेवा की परीक्षा देना चाहता हैं, समीर गणित संकाय के छात्र हैं. घर में माता पिता के अलावा समीर और उसकी छोटी बहन रहते हैं.
दसवीं क्लास में प्रदेश में चौथे स्थान पर हैं अंशिका
वहीं अंशिका सिंह ठाकुर ने प्रदेश में दसवीं क्लास में टॉप टेन में जगह बनाई. वह प्रदेश में चौथे स्थान पर हैं. अंशिका ने 98.17 प्रतिशत के साथ प्रदेश में टॉप किया है. अंशिका सिंह ठाकुर गवरमेंट हाईस्कूल मोहंदी की छात्रा है. अंशिका ने बताया कि उन्हें कड़ी मेहनत से सफलता मिली. बिना कोचिंग के पढ़ाई की थी. रोजाना लगभग 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा, भविष्य में क्या करना है फिलहाल सोचा नहीं है.
यह भी पढ़ें: CGBSE Result Topper 2024: सिमरन की सफलता का क्या है मंत्र; जानें किन सपनों को जी रहे हैं ये सभी टॉपर