लगभग 5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म
CGBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अब सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कैसे देखें CGBSE बोर्ड रिजल्ट 2025?
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके CGBSE Result 2025 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
-
सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
-
होमपेज पर ‘परीक्षा परिणाम 2025 (Exam Results 2025)’ के लिंक पर क्लिक करें।
-
अब ‘High School Exam Result 2025’ (10वीं) या ‘Higher Secondary Exam Result 2025’ (12वीं) लिंक पर क्लिक करें।
-
रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
-
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
-
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें।
मोबाइल और एसएमएस से भी मिलेगा रिजल्ट
जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे अपने मोबाइल से SMS के जरिए भी रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक विशेष फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके निर्धारित नंबर पर भेजना होगा, जिसकी जानकारी रिजल्ट जारी होने के समय दी जाएगी।
विद्यार्थियों के लिए सलाह
रिजल्ट के बाद छात्र अपने अंकपत्र (Marksheet) को ध्यान से जांचें और यदि कोई त्रुटि हो तो तत्काल स्कूल या बोर्ड से संपर्क करें। साथ ही रिजल्ट के आधार पर उच्च शिक्षा या करियर की योजना बनाने में जल्दबाजी न करें, सही सलाह लेकर ही आगे की दिशा तय करें।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में निगम की सख्ती: आचार्य इंस्टीट्यूट पर 50 हजार का जुर्माना, सार्वजनिक स्थलों पर विज्ञापन लगाने पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती: CM साय के निर्देश पर आबकारी विभाग के 3 अधिकारी निलंबित, 6 को नोटिस जारी