/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/10-10-2.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए रायपुर मौसम केंद्र ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक सीजी में बारिश की संभावना जताई जताई गई है, जिसके लिए प्रदेशभर के लिए चेतावनी जारी की गई है। फिल्हाल राजधानी रायपुर में कड़ाके की ठंड से लोगों को जूझना पड़ रहा है। वहीं आने वाले दिनों में यदि बारिश होती है तो मौसम में और गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में ठंड तेज पड़ने लगेगी।
अधिकतम तापमान - 16 दिसंबर
दंतेवाड़ा 23.3 डि.से
बीजापुर 32.1 डि.से
बस्तर 31.7 डि.से
दुर्ग 31.6 डि.से
नारायणपुर 31.2 डि.से
रायपुर 31.2 डि.से
राजनंदगांव 30.4 डि.से
बलौदा बाजार 30.4 डि.से
बलासपुर 30 डि.से
मुंगेली 29.9 डि.से
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us