CG Weather Update: छत्तीसगढ़ राज्य नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने से खूब तप रहा है. प्रदेश में आज मौसम विभाग ने हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है. वहीं भीषण गर्मी पड़ने से प्रदेश में लोग परेशान हैं. बुधवार को रायगढ़ 46.7 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा. तो सबसे कम न्यूनतम तापमान महासमुंद में 26.5 डिग्री दर्ज किया गया.
31 मई से 2 जून के बीच आंधी चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल तापमान (CG Weather Update) में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन 31 मई से 2 जून के बीच गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों पर तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इस बीच लोगों को गर्मी से भी राहत मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को गर्मी पड़ने से लोग बेहाल रहे. रायपुर में शाम 7 बजे के बाद भी गर्म हवाएं चलीं. बिलासपुर में गर्मी के चलते बुधवार को जहां फ्रिज का कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया और घर में आग लग गई. तो वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए और कई गांवों में बत्ती गुल हो गई.
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलने के आसार
मौसम विभाग ने आज के लिए भी हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलने के साथ रात भी गर्म रहने की संभावना है. बुधवार को अधिकांश जिलों में पारा 42 से 43 डिग्री के बीच रहा. रायगढ़ में 46.7, बलरामपुर में 45.6 डिग्री, रायपुर में 45.5 डिग्री, बिलासपुर में 45.5 डिग्री, सरगुजा में 44.2, महासमुंद में 45.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में भर्ती और पदोन्नति नियम में होगा संशोधन: शिक्षक संघ ने क्यों जताया एतराज?