हाइलाइट्स
-
प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना
-
आंधी चलने और ओलावृष्टि की भी संभावना
-
अगले तीन दिनों में तापमान में हो सकती है गिरावट
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार मौसम करवट बदल रहा है. प्रदेश में बादल काले हो रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के बिलासपुर व सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में हल्की गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. जबकि कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ही आंधी चलने और ओलावृष्टि की भी संभावना है.
आपको बता दें कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है. जिसके कारण प्रदेश में अगले तीन दिनों में तापमान (CG Weather Update) में गिरावट हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है. साथ ही कई क्षेत्रों में आंधी तूफान भी रहा. रायगढ़ में 2 सेमी, पुसौर और सहसपुर लोहारा में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में, जबकि न्यूनतम तापमान दुर्ग में 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
एक द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से उत्तर केरल तक मराठवाड़ा और अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ 18 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है. वहीं, प्रदेश में प्रचूर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है. जिसके कारण प्रदेश में कई जगहों पर हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के दर्ज किये गए रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान औसत से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा राजनांदगांव में है, जबकि अन्य जगहों पर यह तापमान सामान्य से कम है. जगदलपुर में 5 डिग्री, बिलासपुर में 4 डिग्री, तथा दुर्ग, पेंड्रा, अंबिकापुर व रायपुर में 1 डिग्री सेल्सियस कम बताया जा रहा है.
इसके साथ साथ ही न्यूनतम तापमान भी औसत से कहीं कम और कहीं ज्यादा चल रहा है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राजनांदगांव व जगदलपुर में यह 3 डिग्री, अंबिकापुर व बिलासपुर में 1-1 डिग्री ज्यादा है, जबकि दुर्ग में 5 डिग्री और पेंड्रा रोड में 2 डिग्री सेल्सियस कम है.