हाइलाइट्स
-
प्रदेश भर में मंगलवार को डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा
-
आगामी दिनों में अब और बढ़ने वाली है गर्मी
-
आने वाले पांच दिनों में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं
CG Weather Update: पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी भी बढ़ने लगी है. प्रदेश भर में मंगलवार को डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा. साथ ही एआरजी डोंगरगढ़ में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी का भी अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 38.0 डिग्री दर्ज किया गया.
रात में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि आगामी दिनों में गर्मी अब और बढ़ने वाली है. आने वाले पांच दिनों में तापमान (CG Weather Update) में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. मंगलवार सुबह से ही प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा. दोपहर की चिलचिलाती धूप के चलते तापमान बढ़ रहा है. उमस भी बढ़ने लगी है. अब रात में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा 24.8 डिग्री रहा.
16 मार्च से मौसम का मिजाज बदलने के आसार
मौसम विज्ञानियों के अनुसार शनिवार 16 मार्च से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के भी आसार है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किमी ऊंचाई पर 55 डिग्री पूर्व व 28 डिग्री उत्तर में स्थित है. इसके प्रभाव के चलते 16 से 18 मार्च तक प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: CGPSC Commission: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए आयोग का गठन, साय सरकार का फैसला