हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला
-
आज बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे
-
आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ने की उम्मीद
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी भी बढ़ते जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ने वाली है.
यह भी पढ़ें: Malegaon Leopard Video: कमरे में अचानक घुस आया तेंदुआ, 12 साल के बच्चे ने दिखाई बहादुरी, वीडियो देख हैरान हुए लोग
आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान (CG Weather Update) में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही मौसम शुष्क रहेगा. 15 मार्च तक ही प्रदेश में कुछ क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
इस साल मार्च में दो साल पहले यानि मार्च 2022 की गर्मी का भी रिकार्ड टूट सकता है. इसके साथ ही अप्रैल और मई माह भी तपाने वाले रहेंगे. बहरहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिलहाल तापमान (CG Weather Update) बढ़ने के बाद भी गर्मी का प्रभाव थोड़ा कम है.
बुधवार को प्रदेश भर में तिल्दा सबसे अधिक गर्म रहा. जहां का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके साथ ही प्रदेश भर में कोरिया का सोनहत सबसे ठंडा रहा. जहां का न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा और तापमान बढ़ने से उमस में भी अब बढ़ोतरी हो रही है. दोपहर की तेज धूप में चुभने होने लगी है. राजधानी का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रह.
आज राजधानी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि प्रदेश का मौसम अब शुष्क ही रहेगा और आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.