CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज छाए रहेंगे बादल, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नम हवाओं का आना कम हो गया है. अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज छाए रहेंगे बादल, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार
हाइलाइट्स
  • आज बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे
  • तीन दिनों में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में होगी बढ़ोतरी 
  • प्रदेश भर में डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नम हवाओं का आना कम हो गया है. अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ने वाली है.

तीन दिनों में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने व हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं.

तापमान में बढ़ने से उमस में बढ़ोतरी हो रही है. अब दोपहर की धूप चुभने लगी है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ,जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

इसी प्रकार प्रदेश में डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा. यहां का सर्वाधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. प्रदेश में सबसे कम तापमान कोरिया के सोनहत में 13.9 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी दिन थोड़े तपाने वाले ही रहेंगे. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किमी ऊंचाई पर 56 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा, कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

यह भी पढें: IND VS ENG Test: क्या मौसम की भेंट चढ़ेगा धर्मशाला टेस्ट? कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड के सुझाव पर तैयार होगी पिच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article