Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत इन जिलों में वज्रपात और अंधड़ की संभावना

Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 28 June - 29 June: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन गरज-चमक और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी दी है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 28 June - 29 June

Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 28 June - 29 June

Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 28 June - 29 June: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसके चलते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए विशेष अलर्ट जारी करते हुए अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

Advertisment

[caption id="attachment_847806" align="alignnone" width="1055"]Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 28 June - 29 June रायपुर में गुरुवार सुबह जमकर बादल बरसे।[/caption]

अगले 5 दिन गरज-चमक और वज्रपात के साथ बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात का खतरा बना रहेगा। विशेषकर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोरिया और सरगुजा संभाग के जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

रायपुर और आसपास की नहरें और डेम उफान पर

लगातार हो रही बारिश से राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दुर्ग में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री रहा। बारिश के चलते कई छोटे-बड़े डेम और नहरें उफान पर हैं, जिससे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Advertisment

[caption id="attachment_847805" align="alignnone" width="1063"]Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 28 June - 29 June घंटे भर की बारिश के बाद रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया।[/caption]

इन जिलों में हो सकती है सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग (CG Weather Update) के मुताबिक, प्रतापपुर, दर्री, प्रेमनगर, बेलगहना, कुसमी, सूरजपुर, राजिम, बलरामपुर, बिहारपुर, औंधी, केल्हारी, पेंड्रा, सुकमा, बीजापुर, जशपुरनगर, अंबिकापुर, बगीचा, कटघोरा, भिलाई, आरंग, लैलूंगा, कोरबा, चिरमिरी, सोनहत, देवभोग, कोंटा, सीतापुर, पसान और मंदिर हसौद जैसे क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और भी बढ़ सकती है।

सिनोप्टिक सिस्टम से बने हालात

वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बनी हुई है, जो समुद्र तल से करीब 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है। इसके साथ ही, बंगाल की खाड़ी में एक नया ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है, जिससे अगले 24 घंटों के भीतर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसका प्रभाव सीधे छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों पर देखने को मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG World Class Railway Stations: छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास, सरकार की लिस्ट में टॉप पर हैं ये स्टेशन

बेवजह घर से बाहर न निकलें, वज्रपात से सतर्क रहें

प्रदेश के कई हिस्सों में वज्रपात और आंधी की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि गरज-चमक और बिजली कड़कने के समय घरों में सुरक्षित रहें, पेड़ और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।

एक ओर जहां बारिश ने तपती गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से शहरों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका भी बनी हुई है। प्रशासन ने आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं। लोगों को बारिश से जुड़ी हर अपडेट के लिए स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में रेड अलर्ट, अगले 6 दिन जमकर बरसेगा पानी, आंधी और गरज-चमक का भी खतरा

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
chhattisgarh weather news cg weather update today छत्तीसगढ़ मौसम समाचार cg rain alert रायपुर बारिश अलर्ट monsoon update Chhattisgarh मानसून अपडेट छत्तीसगढ़ Raipur Rain Alert छत्तीसगढ़ में भारी बारिश 2025 छत्तीसगढ़ वज्रपात चेतावनी heavy rain in Chhattisgarh 2025 Chhattisgarh lightning warning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें